छत्तीसगढ़

VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस इलाके में आसमान से बरसे ओले, ओलों की चपेट में आई फसलें, देखें वायरल वीडियो

रायपुर – CG Weather: छत्तीसगढ़ का कोंडागांव शुक्रवार को अचानक शिमला की वाइब देने लगा. वजह? करीब 40 मिनट तक ताबड़तोड़ ओलावृष्टि हुई. इतनी कि सड़कें, छतें, गाड़ियां सब ओलों से पट गईं. ओले भी ऐसे कि दिखने में देसी आलू जैसे लग रहे थे.

नजारा ऐसा था कि एक पल को यकीन करना मुश्किल हो गया कि ये बस्तर का हिस्सा है या हिमाचल का कोई हिल स्टेशन!

मौसम ने ली करवट, किसानों की चिंता बढ़ी

तेज बारिश और ओलों की बौछार ने भले ही लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी हो, लेकिन किसानों का माथा ठनक गया है. वजह? मक्के की तैयार खड़ी फसल पर सीधा असर पड़ा है. कई खेतों में पौधे गिर गए हैं. जो मेहनत महीने भर से खेतों में की गई थी, उस पर अब पानी फिरने का डर है.

रबी की फसलें भी इस अचानक बदले मौसम से अछूती नहीं रहीं. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ओलावृष्टि यूं ही जारी रही तो गेहूं और चना जैसी फसलों पर भी बुरा असर पड़ेगा.

जनजीवन बेहाल, पर तापमान में आई राहत

तेज हवाएं, ओले और बारिश ने शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति बना दी है. सड़कों पर पानी ही पानी, ट्रैफिक धीमा, और लोग छातों में दुबके नजर आए. हालांकि, इस तूफानी बारिश ने तापमान में काफी गिरावट की है, जिससे चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है.

लेकिन इस ठंडक की कीमत किसानों को अपनी फसलों के नुकसान से चुकानी पड़ रही है. यानी एक तरफ सुकून, तो दूसरी ओर चिंता.

Also Read: Public Holiday 2025: शासकीय अवकाश का ऐलान: छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, साय सरकार ने जारी किया आदेश, जानें क्या है वजह?

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button