स्पोर्ट्स

CSK को मिल गया ऋतुराज गायकवाड़ का विकल्प? 17 साल के इस खिलाड़ी को मौका देने धोनी की नजर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2025 से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब एक युवा चेहरे पर भरोसा जताने की तैयारी में हैं।

मुंबई के 17 साल के उभरते क्रिकेटर आयुष म्हात्रे को CSK टीम में शामिल करने की चर्चा जोरों पर है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दो हफ्ते पहले CSK मैनेजमेंट ने आयुष को नेट्स में बल्लेबाजी करते देखा और ट्रायल के बाद अब उन्हें टीम में मौका देने पर गंभीरता से विचार हो रहा है।

कौन हैं आयुष म्हात्रे?

आयुष म्हात्रे मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अब तक 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है — उन्होंने 7 मैचों में भाग लिया है, जिसमें नागालैंड के खिलाफ 181 रन और सौराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में 148 रन की शानदार पारी खेली थी।

उन्होंने पिछले साल ईरानी ट्रॉफी में ‘शेष भारत’ के खिलाफ मुंबई के लिए ओपनिंग करते हुए डेब्यू किया था।

विरार से चर्चगेट तक का सफर

आयुष म्हात्रे का क्रिकेट सफर भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। विरार के रहने वाले आयुष रोज़ सुबह 4:15 बजे उठते थे, और 5 बजे की लोकल ट्रेन पकड़कर चर्चगेट के ओवल मैदान तक प्रैक्टिस के लिए पहुंचते थे। उनका घर मुंबई शहर से करीब 46 किलोमीटर दूर है, लेकिन मेहनत और जुनून के आगे ये दूरी भी छोटी लगती है।

13 साल की उम्र में ही विरार-साईनाथ स्पोर्ट्स क्लब की सीनियर टीम में उन्हें शामिल किया गया था। उस उम्र में वे बड़े-बड़े गेंदबाजों का आत्मविश्वास के साथ सामना करते थे।

परिवार की ताकत बना संघर्ष

आयुष ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 6 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था, लेकिन असली क्रिकेट की शुरुआत 10 साल की उम्र से हुई। उन्हें माटुंगा के डॉन बॉस्को हाई स्कूल में एडमिशन मिला, और उनके नाना लक्ष्मीकांत नाइक रोज़ाना उन्हें स्कूल और प्रैक्टिस के लिए ले जाते थे।

घर की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी। पिता योगेश म्हात्रे की नौकरी एक बार चली गई थी, लेकिन उन्होंने कभी बेटे को कोई कमी महसूस नहीं होने दी। आयुष बताते हैं, “मेरे पिता आज भी मेरे साथ लोकल ट्रेन में सफर करते हैं, ताकि कोई विवाद न हो, और मैं मानसिक रूप से शांत रहूं।”

धोनी की पसंद बनेंगे आयुष?

फिलहाल ये साफ नहीं है कि आयुष म्हात्रे को तुरंत प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, लेकिन ये तय है कि CSK मैनेजमेंट और खुद कप्तान एमएस धोनी, इस युवा खिलाड़ी की प्रतिभा को नज़रअंदाज नहीं कर सकते।

अगर सब कुछ सही रहा, तो IPL 2025 में CSK को एक नया सलामी सितारा मिल सकता है — और हो सकता है, यही नाम अगले दशक का बड़ा चेहरा बन जाए।

Also Read: Gautam Gambhir in Raipur CG…तकनीक पे ज्यादा फोकस नहीं करना चाहिए’ रायपुर में गौतम गंभीर ने कही बड़ी बात

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button