जांजगीर-चांपा। शांति जीडी इस्पात एंड पावर लिमिटेड जो महुदा में स्थापित है । यहां से निकलने वाली अधिक भार क्षमता वाली वाहन चलने से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क जर्जर हो गयी है । जिला जांजगीर चांपा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर ने बताया कि शांति जीडी इस्पात एंड पावर लिमिटेड जो ग्राम महुदा में स्थापित है उनके संबंध में कई बार शिकायत किया गया है । लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा इस प्लांट में हो रहे अनियमितता पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर रही है कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति किया जाता है ।
इस प्लांट की कोयले से भारी वाहन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जो रोड है उसी रोड से आना जाना करती है जिसकी आधिकतम छमता 12 टन होती है । जिसके कारण रोड टूटकर जर्जर हो गया है और उस सड़क में लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रहा है और ना ही इस मार्ग की मरम्मत शासन प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है और ना ही प्लांट प्रबंधक के द्वारा।
माना जाए तो इस प्लांट के लिए उच्च अधिकारी क्यों मेहरबान हैं अगर रोड पर तीन सवारी मोटरसाइकिल पर मिल जाए तो प्रशासन गाड़ी को चालान कर देता है लेकिन पता नहीं इस प्लांट के मालिक की कौन सी सर्वे सूची में नाम दर्ज है जो कि जिले के अधिकारी कार्यवाही के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर रहे हैं जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि इस जिले में भ्रष्टाचार करप्शन चरम सीमा पर है । जिले का तो भगवान ही मालिक है ।