छत्तीसगढ़

Helmet Bank in CG: मात्र 1 रुपए में मिलेगा हेलमेट.. शहर के इस चौंक पर खुलेगा हेलमेट बैंक, बस दिखाने होंगे ये जरूरी दस्तावेज

भिलाई: Helmet Bank in CG: छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई एक नई और शानदार पहल की शुरुआत करने जा रही है। यहां दुपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा हेलमेट बैंक खोला जा रहा है, जहां सिर्फ 1 रुपए में किराए पर हेलमेट मिलेगा। ये पहल शहर के विधायक रिकेश सेन की ओर से की जा रही है और इसकी शुरुआत मई महीने से होने जा रही है।

कहां खुलेगा हेलमेट बैंक?

Bhilai MLA Rikesh Sen: हेलमेट बैंक की स्थापना भिलाई के नेहरू नगर चौक पर की जाएगी। ये इलाका ट्रैफिक के लिहाज से काफी अहम है और यहां से हर दिन बड़ी संख्या में लोग दोपहिया वाहनों से गुजरते हैं। ऐसे में ये हेलमेट बैंक कई लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

हेलमेट लेने के लिए क्या चाहिए?

इस बैंक से हेलमेट लेने के लिए किसी भी तरह के भारी-भरकम दस्तावेज की ज़रूरत नहीं है। सिर्फ आधार कार्ड दिखाना होगा और उसके बदले आप 1 रुपए में हेलमेट किराए पर ले सकेंगे। यानी सस्ता भी और आसान भी।

विधायक रिकेश सेन का कहना है

“जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी ज़िम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा का ध्यान रखूं। हेलमेट बैंक इसी सोच का नतीजा है। जो लोग हेलमेट नहीं खरीद पाते या कभी-कभी भूल जाते हैं, उनके लिए ये सेवा वरदान साबित होगी।”

क्यों जरूरी है ये पहल?

देशभर में हर साल हज़ारों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें से ज़्यादातर दुपहिया वाहन चालकों की होती हैं – और उनमें भी वे लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं जो हेलमेट नहीं पहनते। ऐसे में यह पहल लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और हेलमेट पहनने की आदत डालने में मदद करेगी।

अगर ये पहल सफल होती है, तो इसे भिलाई के अन्य चौराहों और शहरों में भी शुरू किया जा सकता है। हेलमेट बैंक जैसे छोटे लेकिन असरदार आइडिया से न सिर्फ लोगों की सोच बदलेगी, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता भी बढ़ेगी।

तो अब भिलाई में अगर हेलमेट पहनना भूल गए हो, तो टेंशन मत लो – आधार कार्ड निकालो, 1 रुपया दो और सेफ्टी गियर पहनकर निकल पड़ो।

Also Read: CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में अफसरों की बड़ी उठापटक, कई जिलों के कलेक्टर बदले – 41 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button