बयाना जमकर बारिश का दौर जारी: कई इलाकों में छाए घने बादल, हल्की धूप भी निकल रही, उमस ने लोगों का हाल किया बेहाल
भरतपुर जिले में मौसम सुहावना बना हुआ है लेकिन, बढ़ती उमस ने लोगों का हाल बेहाल किया हुआ है। कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं तो, कई इलाकों में हल्की धूप निकल रही है। वहीं बयाना में सुबह से बारिश का दौर जारी है। बारिश से जिलेभर के तापमान के गिरावट आई है।
बयाना में जमकर बारिश हो रही है। सुबह से हो बारिश का दौर जारी है। बारिश के बाद मौसम में ठंडक बढ़ गई है। तापमान में भी गिरावट आई है। वहीं नदबई, रूपवास, रुदावल, उच्चैन, भुसावर में बादल छाए हुए हैं। साथ ही हल्की धूप भी निकल रही है। धूप निकलने से उमस काफी बढ़ गई है। उमस की वजह से लोगों का पसीनों से बुरा हाल है।
वहीं रोजाना हो रही बारिश के कारण भरतपुर जिले के निचले हिस्सों में बारिश का पानी जमा है। शहर की बडी सब्जी मंडी में बारिश का पानी जमा हो गया था। जिससे व्यापारियों को काफी परेशानी आ रही थी। जिसके बाद मोटर लगाकर पानी को निकाला गया। कई इलाके ऐसे हैं। जहां अब भी बारिश का पानी जमा है। जहां से लोगों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। जलभराव की समस्या पानी निकासी के कारण सामने आ रही है।