गृहमंत्री अमित शाह 22 को आएंगे छत्तीसगढ़, चुनावी रणनीति को लेकर लेंगे बड़ी बैठक
दिल्ली में छत्तीसगढ़ को लेकर भाजपा सक्रिय ओम माथुर व नड्डा के बीच ड़ेेड घण्टे गुप्तगू 22 को अमित शाह आएगें दिल्ली में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा व छत्तीसगढ के प्रभारी महासचिव ओम माथुर के बीच ड़ेड घण्टे तक चर्चा हुई मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ दौरा करने के बाद दिल्ली गए ओम माथुर ने प्रदेश के राजनीतिक गतिविधियों से आवगत कराया इस बैठक में चुनावी रणनीति के रोड तैयार करने गंभीरता से विचार विमश किया गया। ड़ेड घण्टे चली बैठक में भाजपा की संगठन की सक्रियता प्रदेश के भूपेश सरकार के कामकाज आगामी दिनों केन्द्रीय नेताओं के संभावित छत्तीसगढ़ दौरे को अंतिम रूप दिया गया। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 22 चुलाई को फिर से छत्तीसगढ़ आ रहे है। दोपहर बाद रायपुर पहुंच कर अमित शाह पार्टी के नेताओं से चुनावी रणनीति केा लेकर दिनभर बैठक लेंगे। विभिन्न मोर्चा संगठन व समितियों के कार्याे की समिक्षा कर आगामी चुनाव की रणनीति बनाएगें रात्रि विश्राम की संभावना है इस बैठक में छत्तीसगढ के सभी चारों प्रभारी व प्रदेश के सभी दिग्गज नेता को आंमत्रित किया गया।