छत्तीसगढ़

IED Blast Video Bijapur: नक्सलियों ने बीजापुर में 50 किलो IED बम लगाया, सुरक्षाबलों ने किया नष्ट

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को किया नाकाम, 50 किलो का IED किया नष्ट

बीजापुर: IED Blast Video Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के एक खतरनाक साजिश को नाकाम कर दिया। नक्सलियों ने स्टेट हाइवे पर विस्फोट करने के लिए करीब 50 किलो का आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाया था, जिसे सीआरपीएफ की बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) टीम ने बड़ी सूझबूझ से बरामद कर नष्ट कर दिया। यह घटना आवापल्ली से बासागुड़ा मार्ग के तिम्मापुर स्थित दुर्गा मंदिर के पास हुई।

नक्सलियों की मंशा थी बड़े विस्फोट की

सुरक्षाबलों ने जब आईईडी को बरामद किया, तो यह देखा गया कि नक्सलियों ने पुलिया के नीचे भारी विस्फोटक रखा था। इसे गहरे छिपाने के लिए नक्सलियों ने कंक्रीट और पत्थर हटाकर विस्फोटक को रखा और फिर ऊपर से पत्थरों की एक और परत डाल दी थी, ताकि कोई इसे देख न सके। लेकिन सुरक्षा बलों ने मेटल डिटेक्टर की मदद से इस बम को आसानी से खोज निकाला।

सुरक्षाबलों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

यह आईईडी एक आरसी (रिमोट कंट्रोल) डिवाइस था, जिसे भारी वाहनों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था। यदि यह विस्फोट हो जाता, तो इसका असर गंभीर हो सकता था। लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता और सूझबूझ से नक्सलियों का यह मंसूबा विफल हो गया। विस्फोटक को नष्ट करने के बाद पुलिया में बड़ा गड्ढा हो गया, जिसे जल्दी ही भरकर सड़क को फिर से चालू किया जाएगा।

क्या नक्सली कुटरू जैसी घटना की योजना बना रहे थे?

यह घटना अम्बेली में हुए नक्सली हमले की याद दिलाती है। 6 जनवरी 2025 को नक्सलियों ने कुटरू के पास अम्बेली नाला में आईईडी धमाका किया था, जिसमें 8 डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने इस बार भी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी, लेकिन सुरक्षाबलों के समय पर और सही कदम से एक और बड़ा हादसा टल गया।

Also Read: Naxalites Safe Zone Kulhadighat: गरियाबंद का कुल्हाड़ी घाट: पूर्व पीएम राजीव गांधी ने गोद लिया था गांव, और आज बन गया नक्सलियों का सेफ जोन?

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button