कुरुद में फल फूल रहा है अवैध नशा व जुआ का कारोबार
धमतरी। कुरुद नगर छत्तीसगढ़ में कुछ समय पूर्व जहां विकास के नाम से पहचाना जाता था , वही अब नगर और विधानसभा के गांव अवैध शराब , जुआ , सट्टा , नशीली गोलियों के व्यापार के रूप में अपनी नई पहचान बना रहा है। नगर एवं आसपास के गांवों में यह अवैध कारोबार फल फूल रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही नाममात्र ही दिख रही हैं , जिस वजह से यह कारोबार करने वाले बेफिक्र होकर यह कार्य कर रहे है।
कुरुद विधानसभा में अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है तभी तो थाना क्षेत्र एवं आसपास गांवो में चल रहे अवैध शराब , गांजा , जुआ , सट्टा , नशीली दबाओ , और उनके कारोबारियों पर लगाम नहीं लग पा रही है । नगर और आसपास गांवो में जगह जगह शराब , गांजा , सट्टा , नशीली दवाओं का कारोबार दिन दुगना रात चौगुना बढ़ता ही जा रहा है लेकिन इस पर लगाम कस पाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है ।
वहीं जिले के जिम्मेदार इन सब से बाख़बर होने के बावजूद भी पूरी तरह से बेखबर बने बैठे कृत्य कार्यवाही दिखाने के लिये कभी कभार एक आध की गिरफ्तारी कर कागजी कार्यवाही पूरा कर लिया जाता है और उसके बाद फिर धंधा बेधड़क चालू रहता है । क्षेत्र में नशे , जुआ का कारोबार बढ़ता जा रहा है । युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं । हैरत की बात यह है कि पुलिस इन कारोबारियों पर कार्रवाई की बात कह रही है लेकिन क्षेत्र में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।
नशे के दलदल में फंसने वालों में अच्छे अच्छे परिवारों के बच्चे भी शामिल हैं , जो पढने लिखने की उम्र में नशे के आदी होते जा रहे हैं । नशे में धूम्रपान से लेकर शराब का सेवन तो किया ही जा रहा , इसके अलावा जो इन दिनों नशा नसों में उतारा जा रहा है , उनमें नशीली दवाओं का नाम पहले लिया जा रहा है । दूसरी ओर मुखबिर खास की सूचना पर अपराधियों को योजना बनाते हुए धर दबोचने का दावा कर सराहनीय कार्यों का प्रेस नोट जारी कर अपना बखान करने वाले जिले के पुलिस अधीक्षक बी.पी.राजभानु के मुखबिर खास इन शराब , गांजा सट्टा , और नशीली दवा कारोबारियों के गोरखधन्धे की सूचना पुलिस को उपलब्ध क्यों नहीं करा पा रही है ।
आखिर थानों और चौकियों के अंतर्गत धड़ल्ले से बिक रही शराब , नशीली दवा चल रहे सट्टे पर रोक लगा पाने में हमारी मित्र पुलिस व आबकारी विभाग , ड्रग विभाग नाकाम साबित क्यों हो रही है ।