कवर स्टोरीछत्तीसगढ़राजनीति

अवैध रेत उत्खनन का मामला सदन में फिर गूंजा; अजय चंद्राकर ने कहा कि रेत माफिया सरकार को निर्देशित कर रहे है या सरकार माफियाओं को…..

रायपुर। रेत के अवैध उत्खनन मामले पर सदन में विपक्ष ने फिर जोरदार हंगामा किया। विपक्ष ने आरोप लगाया एनजीटी के नियम का पालन नहीं हो रहा है, नियम क़ायदों को ताक पर रखा जा रहा है, शिवनाथ नदी की दिशा तक बदल जा रही है।
इस मसले पर तीखे स्वर से भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने कहा कि सरकार रेत माफिया को निर्देशित कर रही है।या रेत माफिया सरकार को निर्देशित कर रहे हैं। सरकारी संरक्षण में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है।सदन में रेत मसले पर भाजपा के आक्रामक तेवर को छजका के धर्मजीत सिंह का साथ मिला। धर्मजीत सिंह ने कहा रेत के नाम पर जंगलराज है। शराब माफिया पहले से सक्रिय है।अधिकारी ट्रांसफर के डर से कुछ नहीं बोलते, सरकारी संरक्षण में सत्ता पक्ष के लोग रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं।

सारे शराब के गुंडे रेत पर उतर चुके:
वरिष्ठ सदस्य डॉ रमन सिंह ने कहा कि सारे शराब के गुंडे रेत पर उतर चुके हैं। पुलिस प्रशासन के संरक्षण में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। हाल यह है कि अवैध रेत उत्खनन की वजह से शिवनाथ नदी की दिशा ही बदल रही है।

विपक्ष इस मसले पर स्थगन के ज़रिए चर्चा की माँग करने लगा। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा किअवैध उत्खनन को प्रोत्साहित करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया की गई है। पूरे प्रदेश में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है।अधिकारी की हिम्मत नहीं कि कार्यवाही करे। गाँव वालों के ख़िलाफ़ माफिया बर्बरता से व्यवहार कर रहे हैं”।
विपक्ष और अधिक आक्रामक तब हुए जब जबकि स्थगन की सूचना को विचाराधीन रखा, इसके बाद विपक्ष ने नारेबाज़ी शुरु कर दी। वहीं सत्ता पक्ष की ओर से भी विपक्ष के विरुद्ध नारेबाज़ी शुरु हो गई।नारेबाज़ी और शोरगुल के बीच आसंदी की ओर से व्यवस्था दी गई कि किसी न किसी माध्यम से इस विषय पर चर्चा कराई जाएगी।

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button