छत्तीसगढ़

साय कैबिनेट की अहम बैठक आज: त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव पर बड़ा फैसला संभव

रायपुर : Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में आज मंत्री मंडल की अहम बैठक होनी है। जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय सहित कई फैसले लिए जाएंगे। इसके साथ ही कस्टम मिलिंग की स्थिति व धान खरीदी को लेकर भी  समीक्षा की जाएगी। अब तक हुई धान खरीदी से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में  160 लाख मीट्रिक टन की धान खरीदी हुई है।

धान खरीदी पर बड़ा फैसला :

इसमें से राज्य पूल और 125 लाख मीट्रिक टन का निराकरण केंद्रीय में होगा। वहीं अतिशेष और नीलामी 40 लाख मीट्रिक टन धान की प्रक्रिया पर भी फैसले लिए जाएंगे। साथ ही इसके अलावा, प्रदेश में विभागों के अन्य प्रस्तावों और लंबित राजनीतिक प्रकरणों पर भी चर्चा की जाएगी।

त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय सहित कई फैसलों पर होगी चर्चा

CG panchayat chunav 2025 प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव कराने अधिकारियो को दिए जायेंगे दिशा निर्देश साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि 20 जनवरी तक प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, और अगले एक महीने में चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में और पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जा सकते हैं।

Also read: नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों में आरक्षण की पूरी सूची: जानिये.. मेयर और अध्‍यक्ष के आरक्षण की स्थिति

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button