छत्तीसगढ़
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, जनपद अध्यक्ष पति गिरफ्तार

सूरजपुर। जनपद पंचायत भैयाथान की अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा के पति मैनेजर पैकरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर की गई है।
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मैनेजर पैकरा मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आए। इस वीडियो के सामने आने के बाद भटगांव मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत मिलने के बाद भटगांव पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मैनेजर पैकरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, इस मामले में आगे की जांच जारी है और इस घटना को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
Also Read:बांग्लादेश से नाबालिग का अपहरण कर भारत में की शादी, छत्तीसगढ़ पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार