छत्तीसगढ़

investment in cg: मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के दिग्गजों से मिलेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, PM मोदी की मौजूदगी में लॉन्च होगी छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक पॉलिसी

रायपुर/मुंबई। investment in cg: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 23 और 24 अप्रैल को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहेंगे, लेकिन ये दौरा टूरिज्म के लिए नहीं, बल्कि इनवेस्टमेंट और इंडस्ट्री के लिए है। CM साय यहां टेक्सटाइल और स्टील इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गजों से सीधे मुलाकात करेंगे और छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति का पूरा रोडमैप देश के सामने पेश करेंगे।

23 अप्रैल: कपड़ा कारोबारियों से सीधी बात, CMAI फैब शो में हिस्सा लेंगे CM

पहला दिन रहेगा टेक्सटाइल इंडस्ट्री के नाम। मुख्यमंत्री CMAI (Clothing Manufacturers Association of India) के मेगा इवेंट Fab Show में शिरकत करेंगे। यह इवेंट मुंबई के बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर, गोरेगांव में होगा।

  • यहां CM बताएंगे कि छत्तीसगढ़ की नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी में टेक्सटाइल सेक्टर के लिए क्या-क्या खास है।
  • क्या छूट मिलेगी? क्या इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा? क्या सुविधाएं हैं? सब कुछ खुलेआम बताया जाएगा।
  • साथ ही, कुछ बड़ी कंपनियों के साथ MoU साइन होने की भी उम्मीद है।

24 अप्रैल: स्टील सेक्टर की बारी, मोदी जी भी होंगे जुड़े

दूसरे दिन यानी 24 अप्रैल, बात होगी लोहे और स्टील की। CM साय हिस्सा लेंगे India Steel 2025 के उद्घाटन समारोह में, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।

👉 इस मंच से CM छत्तीसगढ़ के स्टील सेक्टर को लेकर सरकार के इनोवेशन, लॉन्ग टर्म प्लान और नई अधोसंरचना की चर्चा करेंगे।
👉 साथ ही, छत्तीसगढ़ राउंड टेबल मीटिंग भी होगी, जिसमें देश-विदेश के इनवेस्टर्स से वन-ऑन-वन बातचीत होगी।

स्टेट पवेलियन में दिखेगा ‘नया छत्तीसगढ़’

CM साय छत्तीसगढ़ स्टेट पवेलियन का भी दौरा करेंगे, जहाँ दिखाया जाएगा कि छत्तीसगढ़ अब बिजनेस फ्रेंडली स्टेट बन चुका है।

पवेलियन में दिखेगा — इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, इनवेस्टमेंट के मौके, लॉजिस्टिक्स प्लान, सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम और लेबर फ्रेंडली पॉलिसी।

मीडिया से भी होगी मुलाकात – दोनों दिन दोपहर 1 बजे

सीएम साय 23 और 24 अप्रैल को दोपहर 1 बजे बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर में मीडिया को भी संबोधित करेंगे। वे बताएंगे:

  • सरकार का मिशन क्या है
  • राज्य की नई नीति में क्या खास है
  • निवेश को लेकर क्या-क्या तैयारियां हैं

छत्तीसगढ़ अब सिर्फ खनिज और खेती तक सीमित नहीं है। अब सरकार की नजर मैन्युफैक्चरिंग हब बनने पर है। और इस बार सारा दारोमदार विष्णु देव साय की मुंबई यात्रा पर है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो स्टील और सिल्क दोनों में चमकेगा छत्तीसगढ़।

Also Read: तीन नए आपराधिक कानूनों पर अमित शाह की बड़ी बैठक: बोले– छत्तीसगढ़ को बनाएं ‘आदर्श राज्य’, गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID का करें उपयोग

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button