छत्तीसगढ़

IPS जीपी सिंह जल्द बनेंगे डीजी, होगा प्रमोशन

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह के लिए एक बड़ी खबर है। कैट (कैडर अपॉइंटमेंट ट्रिब्यूनल) के रास्ते सेवा बहाली के बाद अब वह एडीजी (एडिशनल डायरेक्टर जनरल) से सीधे डीजी (डायरेक्टर जनरल) बनने की ओर अग्रसर हैं। हाल ही में अशोक जुनेजा के रिटायर होने के बाद राज्य में डीजीपी के पद पर एक रिक्ति उत्पन्न हुई थी। इस रिक्त पद के लिए आज डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) की बैठक हुई, जिसमें जीपी सिंह को डीजी प्रमोट करने की अनुशंसा की गई है। अब इस संबंध में आधिकारिक आदेश जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

प्रमोशन में आई थी संशय की स्थिति

राज्य में डीजी के दो कैडर और दो एक्स कैडर पद होते हैं। इन पदों पर अशोक जुनेजा, पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता कार्यरत थे। जीपी सिंह की बहाली के बाद यह सवाल खड़ा हो गया था कि उन्हें डीजी के पद पर कैसे प्रमोट किया जाएगा। इसी बीच, अशोक जुनेजा के एक्सटेंशन की भी चर्चा हुई थी, लेकिन अब डीपीसी की बैठक में जीपी सिंह को प्रमोट करने की अनुशंसा से उनके डीजी बनने का रास्ता साफ हो गया है।

Also Read: छत्तीसगढ़ के नये DGP बने IPS अरुण गौतम : तेजतर्रार अधिकारी, जानिए पूरा परिचय

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button