14694 छात्रों का बनेगा जाति प्रमाण पत्र, बीईओ ने ली बैठक
कुरूद। स्कूली विद्यार्थियों का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने संबंध में संकुल नोडल, तकनीकी सहायक, लिपिकों की बैठक डॉ. आरएन मिश्रा बीईओ कुरुद ने ली। कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने का कार्य प्रगति पर है। समय-सीमा की बैठक में सतत समीक्षा की जा रही है।
कुरूद | स्कूली विद्यार्थियों का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने संबंध में संकुल नोडल, तकनीकी सहायक, लिपिकों की बैठक डॉ. आरएन मिश्रा बीईओ कुरुद ने ली। कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने का कार्य प्रगति पर है। समय-सीमा की बैठक में सतत समीक्षा की जा रही है।बीईओ ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक अभिलेख सह दस्तावेज की जानकारी दी। अभिलेखों को तत्काल संग्रह करने निर्देशित किया। साथ ही अभिलेख प्राप्त होने के बाद संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच एवं हल्का पटवारी से प्रतिवेदन, वंशावली भराने के लिए संकुल नोडल को निर्देशित किया। सभी स्तर के विद्यालयों को एक सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण करते हुए ऑनलाइन करने निर्देशित किया। कुरुद ब्लॉक अंतर्गत पहली से 12वीं तक 14 हजार 694 विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने का लक्ष्य है। इसके लिए सभी शासकीय शालाओं में आवेदन फॉर्म का वितरण किया जा चुका है।