रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के नतीजे रविवार देर रात घोषित हुए। इसमें योगेश अग्रवाल एंड कंपनी, व्यापारी एकता पैनल को जबरदस्त मात मिली है वहीं जय व्यापार पैनल ने एक तरफा जीत हासिल की।
इस चेंबर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल को व्यापारियों ने सीरे से नकार दिया, जिसके कारण इस पैनल का एक भी प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर पाया। अब छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के नए अध्यक्ष अमर पारवानी हो गये। उन्होंने 1975 मतों से व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद के दावेदार योगेश अग्रवाल को हराया। इस जीत के बाद जय व्यापार पैनल में खुशी की लहर है ।
वहीं कोषाध्यक्ष पद की बात करें तो उत्तम गोलछा इस पद के लिए निर्वाचित हुए।उन्होंने निकेश बरडिया को 1, 550 वोटो से हराया। इसके अलावा महामंत्री पद के लिए अजय भसीन निर्वाचित हुए। उन्होंने राजेश वासवानी को लगभग 2,000 वोटो से हराया।
जयव्यापार पैनल केये बने मंत्री और उपाध्यक्ष
जिला मंत्री प्रत्याशियों में शंकर बजाज, नीलेश मूंदड़ा, प्रशांत गुप्ता, जितेंद्र गोलछा, दिनेश पटेल, राजेन्द्र खटवानी, लोकेश साहू और जनक वाधवानी ने भारी मतों से जीत दर्ज की है।
जिला उपाध्यक्ष प्रत्याशियों मेंमहेश दरयानी, कन्हैया गुप्ता, टी श्रीनिवास रेड्डी, नरेंद्र हरचंदानी, पाल सिंह छाबड़ा, अमृत लाल पटेल, मनोज जैन और हीरा माखीजा ने जीत हासिल की है।