छत्तीसगढ़

JP Nadda in Chhattisgarh: 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आ रहें जेपी नड्डा, मंत्रियों के रिक्त पदों पर हो सकती है चर्चा

JP Nadda in Chhattisgarh: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिसंबर को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. प्रदेश भाजपा ने उनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी को लेकर 11 दिसंबर को शाम 6 बजे भाजपा छत्तीसगढ़ की एक अहम बैठक बोरियाकला स्थित भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में प्रस्तावित की गई है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में फिलहाल कोर ग्रुप के पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया गया है।

संगठन चुनाव को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे

JP Nadda is coming to Chhattisgarh on 13 December: इसमें श्री नड्डा के कार्यक्रमों को लेकर विचार-विमर्श होगा. वहीं संगठन चुनाव के मद्देनजर कुछ निर्णय हो सकते हैं. इसके अलावा भाजपा कार्यालय में ही लगी भाजपा के संस्थापकों की प्रतिमा का पुनः अनावरण होगा. बताया गया कि इन प्रतिमाओं को नए सिरे से विकसित किया गया है, जिसका लोकार्पण श्री नड्डा करेंगे. चूंकि श्री नड्डा ठाकरे परिसर में भी कुछ समय व्यतीत करेंगे, लिहाजा भाजपा संगठन की प्रदेश इकाई के कामकाज और राज्य सरकार के कार्यों की जानकारी भी ले सकते हैं.

Dakshinkosal Whatsapp

मंत्रियों के रिक्त पदों, नियुक्तियों पर भी हो सकती है चर्चा

भाजपा की इस बैठक को इसलिए भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि राज्य शासन में मंत्रियों के दो पद अभी भी रिक्त हैं। इस कारण से भाजपा विधायकों के बीच मंत्री पद को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। उनका कहना है कि 11 दिसंबर को होने वाली बैठक में न केवल मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होगी, बल्कि निगम, मंडल, आयोग और बोर्ड में नियुक्तियों पर भी निर्णय लिया जा सकता है। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में इन फैसलों पर अंतिम मुहर लगने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही, यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि 16 दिसंबर से विधानसभा का सत्र प्रारंभ हो रहा है और दिसंबर के अंतिम सप्ताह में नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस बैठक के परिणाम आगामी चुनावों की रणनीति के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण होंगे।

15 दिसंबर को अमित शाह बस्तर दौरे पर

वहीँ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah visit 15th December in bastar) का 15 दिसंबर को बस्तर दौरे का प्रोग्राम पहले ही जारी हो चुका है। साय सरकार के एक साल के कार्यकाल के दौरान नक्सल मोर्चे पर किए कार्यों की समीक्षा करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहने मार्च 2026 में नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने का ऐलान किया था। साय सरकार बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। नक्सली बैकफुट पर आए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button