कुरुद। भाजपा अनुसुचित जाति मोर्चा कुरूद विधानसभा द्वारा, भाजपा कार्यालय कुरुद में आज वर्चुअल बैठक के माध्यम से बाबा साहेब अंबेडकर की १३०वीं जयंती मनाया गया। जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर के चलचित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर समाज और सविधान निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
विधायक अजय चंद्राकर ने सोशल मिडिया पर बधाई संदेश द्वारा उन्हे याद करते हुये लिखा है “समता मूलक समाज के निर्माण एवं सामाजिक उत्थान में अतुलनीय योगदान देनें वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हे आदरपुर्वक नमन्”
मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निरंजन सिन्हा, पुर्व मंडल अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन, मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर एवं अनुसूचित जाति मोर्चा कुरुद अध्यक्ष विक्रम बंजारे नें कार्यालय से ही, वर्चुअल रुप से कार्यक्रम को संबोधित किया और वही अन्य वक्ता के रुप में पिछड़ावर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भानु चंद्राकर जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू, मंडल अध्यक्ष सिर्री पुष्पेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष भखारा आनंद यदू, कुरुद मंडल प्रभारी आदर्श चंद्राकर आनलाइन माध्यम से कार्यक्रम से जुड़कर संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल के महामंत्री प्रभात बैस, कार्यक्रम का आभार मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर नें किया। वर्चुअल बैठक में फ़ेसबुक और वेबेक्स के माध्यम से लगभग हज़ारों कार्यकर्ता कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़े।
अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रभारी तिलोकचंद जैन ने अपनी बात रखते हुए कहा: समाज में छूआ-छूत, ऊंच-नीच के भाव को समाप्त करनें और समाजिक सद्भाव के लिये भारत ही नही बल्कि पुरे विश्व में अपने संघर्ष की छाप छोड़नें वाले बाबा साहब अंबेडकर की १३०वीं जयंती पर उन्हे ह्रदय से स्मरण करता हूं। आज भी समाज विभिन्न जाति वर्ग में बंटा है, दलित कहनें से आज भी मन के भाव बदल जाते है इस भावना को दूर करनें भारतीय जनता पार्टी समरसता दिवस, बाबा घासीदास के आशीर्वचन “मनथे मनथे एक समान” की आवधारणा से मनाती है हमारे मुखिया अजय चंद्राकर नें समाज के निम्नवर्ग के लोंगो के लिये 8000 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान प्रदान किये है ऐसे सोंच वाले केवल हमारी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता है।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि निरंजन सिन्हा ने कहा इस बेबिनार और आंनलाइन माध्यम से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन करता हूं साथ ही उन्हे हिंदु नववर्ष और चैत्र नवरात्र की भी बधाई देता हूं। समाज के लिये एक बड़े संघर्ष की आवाज बाबा साहेब अंबेडकर को कांग्रेस के नेता नही चाहते थे कि वे विधान परिसद पहुंचे थे। सविधान निर्माण में सात सदस्यीय टीम में रहते हुये उन सभी की अनुपस्थिति में अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करते एक अकेले सविधान का निर्माण कर तात्कालिक राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को सौंप दिया था। ऐसे महान व्यक्तित्व के जीवन को हम सभी आत्मसात् करें।
कार्यक्रम को सम्पादित करने में भाजपा आई टी सेल के प्रभारी कमलेश चंद्राकर, विधानसभा सह संयोजक द्वय रेखराम साहू धर्मेंद्र साहू एवं नोहेंद्र यादव ने तकनीकी रुप से मोर्चा संभाला।