छत्तीसगढ़शिक्षा

कुरुद में लॉ कॉलेज : बीए एलएलबी के लिए 27 पद स्वीकृत, अब छात्रों को मिल सकेगा अपने शहर में कानून की शिक्षा


कुरुद। छत्तीसगढ़ के कुरुद विधानसभा क्षेत्र में education का नया दौर शुरू होने जा रहा है। विधायक अजय चंद्राकर के प्रयासों से सरकार ने यहां BA LLB (5-year) कोर्स शुरू करने की मंजूरी दी है और इसके लिए कुल 27 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। इस निर्णय से कुरुद एक शिक्षा केंद्र (education hub) के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है।

30 अक्टूबर 2024 को Higher Education Department ने आदेश जारी करते हुए सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor), ग्रंथपाल (Librarian), क्रीड़ाधिकारी (Sports Officer), हॉस्टल अधीक्षक (Hostel Superintendent), डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator), और चौकीदार (Watchman) सहित अन्य पदों का सृजन किया है। अब कुरुद के छात्रों को law की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, वे अपने शहर में ही यह शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

कुरुद बनेगा उच्च शिक्षा का केंद्र

कुरुद के गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Guru Ghasidas Govt. PG College) में पहले से ही डिप्लोमा, डिग्री और पीजी लेवल की पढ़ाई उपलब्ध है। साथ ही, यहां कृषि महाविद्यालय (Agriculture College) और पॉलिटेक्निक (Polytechnic) भी संचालित हैं। अब नए लॉ कोर्स के साथ क्षेत्र में education और employment opportunities बढ़ेंगी।

कुरुद के नेता और अन्य प्रमुख लोगों ने इसे शिक्षा के स्तर को बढ़ाने वाला कदम बताया है। आने वाले समय में यह क्षेत्र के विकास के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को बेहतर career opportunities और self-employment के अवसर प्रदान करेगा।

Also read: घर पर पका शाकाहारी खाना 20% महंगा, CRISIL रिपोर्ट में खुलासा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/dakshinkosal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464