कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए बजट में शामिल करवाया करोड़ो के विकासकार्य

कुरुद। कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत कराई है। राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2021 में कुरूद विधानसभा क्षेत्र को लोक निर्माण विभाग से साढ़े 55 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति दिलाकर एक बार फिर कुरुद क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर रखने का प्रयास किया है।
बजट भाषण पत्र छग 2021 एवं विधायक निवास कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला धमतरी के खैरा से मोगरा मार्ग का निर्माण- लम्बाई 2.50 किमी कार्य के लिए 525 लाख रुपये, नवागांव ( थुहा ) से सोनपुर मार्ग का निर्माण लम्बाई 1.5 किमी के लिए 525 लाख रुपये, भाठागांव – भखारा मार्ग का चौड़ीकरण कार्य , लम्बाई 10.6 किमी के लिए 525 लाख रुपये, सिरी – फुसेरा – करगा – चटौद मुख्य जिला मार्ग का चौड़ीकरण कार्य , लम्बाई 9.30 किमी के लिए 525 लाख रुपये, कल्ले – अवरी – सेमरा – आमदी – धमतरी मुख्य जिला मार्ग से सेमरा खारून पुल ( हाई लेवल ब्रिज ) तक मार्ग का निर्माण , लम्बाई 1.20 किमी के लिए 525 लाख रुपये।
इसीप्रकार कुरूद – चर्रा – कातलबोड़ – नवागांव मार्ग का चौड़ीकरण कार्य , लम्बाई 8.80 किमी के लिए 1320 लाख रुपये। सिर्री- खर्रा – दर्रा – पटेवा मार्ग का चौडीकरण कार्य , लम्बाई 5.80 किमी के लिए 525 लाख रुपये, गाड़ाडीह – परखंदा – गुदगुदा – सिरसिदा – नारी मार्ग का चोडीकरण कार्ग , लम्बाई 12.70 किमी 525 लाख रुपये, मेघा से खैरझिटी मार्ग का चौड़ीकरण कार्य , लम्बाई 3.50 किमी के लिए 525 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है। इस प्रकार उन्होंने कुल साढ़े 55 करोड़ रुपये की कार्य बजट में शामिल करवाया है। विधायक अजय चंद्राकर के उनके इस प्रयास के लिए भाजपा नेतागण भानू चंद्राकर, रविकांत चंद्राकर, भूपेंद्र चंद्राकर, कुलेश्वर चंद्राकर, आनंद यदु, होरीलाल साहू, पुष्पेंद्र साहू, छत्रपाल बैस, गौकरण साहू आदि ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।