लॉरेंस बिश्नोई-अमन गैंग के शूटर रायपुर में गिरफ्तार, क्या छत्तीसगढ़ में फैला रहे अपना जाल?
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री हो चुकी है। पुलिस ने कुख्यात गैंग के चार शुटरों को रायपुर और राजस्थान से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी राजधानी रायपुर में एक बड़े कारोबारी के द्वारा पैसे नहीं देने पर उसकी हत्या करने के इरादे से आये हुए थे। 3 दिन तक तक चले ऑपरेशन के बाद चार अंतर्राज्यीय शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। आरापियों के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की गई है।
लेकिन उनकी प्लानिंग पूरी होने से पहले ही पुलिस ने चारों को पकड़ लिया। ये चारों शूटर झारखंड के कुख्यात गैंग अमन साहू के गुर्गे है। बाॅलीबुड एक्टर सलमान खान के घर भी इसी गैंग के लोगों ने फायरिंग करवाई थी। पकड़े गये शूटर्स अमन साहू और लाॅरेंस बिश्नोई के कहने पर टार्गेट को अंजाम देते थे। वर्तमान में अमन साहू के गैंग को झारखंड निवासी मयंक सिंह मलेशिया में बैठकर ऑपरेट कर रहा है।
ख़ुफ़िया विभाग के इनपुट पर हुई कार्रवाई
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इंटेलीजेन्स इनपुट के आधार पर कुख्यात अंतर्राष्ट्रीय गैंग अमन साहू के कुछ सदस्यों की रायपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम की सूचना पुलिस को मिली थी। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी रायपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस के द्वारा 3 दिन के गोपनीय ऑपरेशन में 3 आरोपियों को छत्तीसगढ़ से और 1 आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, प्लानिंग के तहत मयंक सिंह जो झारखण्ड के अमन साहू गैंग को संचालित करता है।