
Nagriya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल के बीच आबकारी विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, और उससे ठीक चार दिन पहले आबकारी टीम ने राज्य में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की है। बलौदाबाजार और बेमेतरा जिलों में की गई इन कार्रवाईयों ने शराब तस्करों को चौंका दिया है। इसके अलावा, खैरागढ़ में 35 लाख रुपये की चांदी की पायल भी पुलिस ने जब्त की है, जिससे यह साफ है कि चुनाव के दौरान प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
बेमेतरा में 50 लाख रुपये की शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर के दो तस्करों, ईशाक शाह और फैजान हुसैन को गिरफ्तार किया है। ये दोनों बबल रैप में छिपाकर 780 पेटी शराब लेकर आ रहे थे। शराब की कुल कीमत लगभग 50 लाख 70 हजार रुपये है और ये शराब मध्य प्रदेश में बनी व्हिस्की थी। शराब को कंटेनर ट्रक में छिपाकर लाया जा रहा था, जिसे आबकारी विभाग ने जब्त कर लिया।
सिमगा में 70 किलोमीटर पीछा कर ट्रक पकड़ा
दूसरी बड़ी कार्रवाई सिमगा में हुई, जहां आबकारी विभाग ने 70 किलोमीटर तक पीछा करके एक ट्रक को पकड़ा। इस ट्रक में 700 पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई थी, जिसकी कीमत लगभग 50-56 लाख रुपये बताई जा रही है। यह शराब रायपुर में वोटिंग से पहले खपाने की योजना थी। ट्रक को सिमगा थाना क्षेत्र में ताज ढाबे के पास रोका गया। कंटेनर की जांच में बबल रैप हटाने पर शराब की पेटियां मिलीं।
इंदौर से शराब लेकर आ रहा ड्राइवर गिरफ्तार
ट्रक के ड्राइवर जाकिर हुसैन को भी गिरफ्तार किया गया है। वह शराब को इंदौर से लेकर रायपुर आ रहा था, लेकिन जब अधिकारियों ने दस्तावेज मांगे तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। ट्रक और शराब की जब्ती के साथ ही कुल मिलाकर 1 करोड़ रुपये की शराब और सामान जब्त किया गया है। पुलिस अब इस मामले में गहन पूछताछ कर रही है।
खैरागढ़ में चांदी की 35 लाख की पायल जब्त
नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने खैरागढ़ में भी एक बड़ी कार्रवाई की। यहां पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 34 किलो चांदी की पायल बरामद हुई। इनकी कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। युवक ने बताया कि वह ये चांदी की पायल लेकर मध्य प्रदेश के सागर से रायपुर आया था, लेकिन वह इसके वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने तुरंत पायल जब्त कर ली और चुनाव आयोग को इसकी सूचना दी।
चुनावों से पहले पुलिस और आबकारी विभाग का कड़ा एक्शन
यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि छत्तीसगढ़ में चुनावों के दौरान अवैध शराब और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस और आबकारी विभाग चुनावों में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं। अब तक इन दोनों विभागों द्वारा कई अवैध शराब की खेप और अवैध सामग्री को पकड़ा गया है, जो चुनावी प्रक्रिया पर प्रतिकूल असर डाल सकती थी।