
बिलासपुर: नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शराब के कारोबार को लेकर सीपत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नदी किनारे चल रहे कच्ची महुआ शराब के अवैध कारोबार का पर्दाफाश करते हुए 4,72,500 रुपये मूल्य की 1575 लीटर शराब जब्त की है। यह कार्रवाई ग्राम धौराकोना उडांगी में की गई, जहां पुलिस ने छापेमारी कर शराब के जखीरे को बरामद किया।
पुलिस की छापेमारी और आरोपियों की गिरफ्तारी:
पुलिस को गांव में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद, सीपत पुलिस की टीम ने एनटीपीसी के कर्मचारियों और मजदूरों के रूप में जंगल में छापा मारा। छापेमारी में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) और 34 (1)(च) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
शराब के कारोबार का नेटवर्क:
मामले की जांच में सामने आया कि आरोपी महुआ शराब को आसपास के जिलों, जैसे कि जांजगीर और कोरबा में बेचने का काम करते थे। इनका उद्देश्य नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान शराब का वितरण करना था।
शराब का नष्ट करना और जब्ती:
पुलिस ने मौके से आठ क्विंटल महुआ लहान बरामद किया, जिसे लीलागर नदी में नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही शराब बनाने के उपकरण और बर्तनों को भी जब्त किया गया। इस कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।
Also Read: महासमुंद में पकड़ा गया कंबल से भरा ट्रक, चुनाव में खपाने की थी तैयारी