बिलासपुर। सुबह सुबह खनिज विभाग से रेतचोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार माइनिग टीम ने निरतु स्थित अरपा नदी से रेत की अवैध उत्खनन करते रेतचोरों को रंगे हाथों पकड़ा है। माइनिंग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेतमाफिया सात एकड़ की सीमान्कन क्षेत्र से अधिक करीब 100 एकड़ से अधिक क्षेत्रों में रेत निकालते पकड़े गए हैं। फिलहाल अभी भी कार्रवाई चल रही है।
माइनिंग सूत्र ने बताया कि कछार और निरतु में रेतचोरों ने 7 एकड़ सीमांकन क्षेत्र से अधिक करीब 100 एकड़ में रेत का उत्खनन किया है। खनिज विभाग को प्रारम्भिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि मौके से पकड़ी गयी गाड़ियांं किसी ऋषभ और संजय की है। माइनिंग विभाग को मजदूरों ने बताया है कि सौरभ और संजय के आदेश पर ही रेत का अवैध उत्तखनन कर रहे हैं।