कुरुद। सदन में अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाने वाले पूर्व मंत्री एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए एवं शराबबंदी के साथ शराब पर कोरोना के नाम पर लिए गए विशेष शुल्क की राशि को अन्य मदों में खर्च करने का मामला जोर शोर से उठाते हुए सरकार को घेरा।
चंद्राकर ने शराब पर कोरोना के नाम पर वसूले गए विशेष शुल्क का मामला उठाया। कहा कि जिस नाम पर शुल्क वसूला गया लेकिन उस राशि का व्यय कोरोना के लिए नहीं कर दूसरे कार्य में क्यों किया गया? पूरी राशि स्वास्थ्य विभाग को क्यों नहीं दी गई। स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी स्कूल के लिए 36 करोड़ रुपये कहां से दिए गये? पहले 200 करोड़ की राशि और शराब से कोरोना सेस लिए गए 150 करोड़ राशि कहां खर्च हुआ सरकार स्पष्ट नही कर रही है। नियम निर्देशों का उल्लंघन बता राजपत्र में कही बातों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना ने नाम पर दूसरे मदों में राशि खर्च कर रही है। इसकी जांच कराई जाए। जो राशि सिर्फ कोरोना के लिए है उसे कोरोना में ही खर्च करना चाहिए। अजय चंद्राकर के साथ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा के साथ विपक्ष के सभी विधायक इस विषय को लेकर सत्ता पक्ष को जमकर घेरा एवं जवाब से असंतुष्ट होकर वॉक आउट किया।