छत्तीसगढ़स्पोर्ट्स

विधायक चंद्राकर ने भेंडरा में करोड़ो के विकासकार्यो का किया लोकार्पण

कुरुद। कुरुद विकासखंड के ग्राम भेंडरा में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने करोड़ो के विकासकार्यो का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने ने ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित हो रही कबड्डी स्पर्धा का फीता काटकर शुभारंभ भी किया। 

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए श्री चंद्राकर ने कहा कि कबड्डी भारत देश का पारंपरिक खेल है, ग्रामीणों ने कबड्डी खिलाड़ियों को यह अवसर देकर नेक काम किया है, इस तरह के आयोजनों से खेल भावना का विकास होता है। साथ ही अवसर मिलने से दबी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। किंतु युवाओं को चाहिए कि वे इसके साथ साथ सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाये क्योंकि हमारी असली पहचान उसी से है।

उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्रीराम हम सभी के आराध्य हैं। उनका जीवन अतुलनीय है। उनके जीवन से समस्त मानव जाति को प्रेरणा मिलती है। ऐसे आराध्य देव के मंदिर निर्माण में सहयोग कर हम अपने आप को भाग्यशाली बनाये एवं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए यथा श्रद्धा अपना योगदान दे।इसके पूर्व उन्होंने ग्राम भेंडरा में करोड़ो रूपये के लागत से नवनिर्मित अटल समरसता भवन, हाट बाजार चबूतरा, मिनी स्टेडियम एवं सार्वजनिक सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार, जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, जनपद सदस्य हँसकुमारी फनेन्द्र सिन्हा, क्षमेश्वरी कामता साहू, गातापार सोसायटी अध्यक्ष नन्दकुमार साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद यदु, भाजपा नेतागण रविकांत चंद्राकर, छत्रपाल बैस, भीमदेव साहू, हरीश चंद्राकर समेत बड़ी संख्या में जनोरतिनिधिगण,ग्रामीणजन एवं आयोजक समिति के लोग उपस्थित थे।

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button