कुरुद। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, कुरुद विधायक अजय चंद्राकर अपने फंड से 20 लाख की मदद करने के बाद कोरोना संक्रमण से निपटने एवं मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने विधायक निधि से 10 लाख रुपये की और मदद करने जा रहे है। उक्त राशि सिविल अस्पताल कुरूद , जिला – धमतरी में वेन्टिलेटर मशीन , आक्सीजन सिलेण्डर एवं अन्य स्वास्थ्य सबंधित कार्यो के व्यय किये जायेंगे।
इस आशय का पत्र उन्होंने कलेक्टर धमतरी को जारी कर कहा है कि विधायक निधि 2021-22 अंतर्गत कोविड -19 प्रबंधन हेतु पत्रानुसार कोरोना संक्रमण के प्रबंधन के लिए अतिरिक्त राशि 10.00 लाख रूपये सिविल अस्पताल कुरूद , जिला – धमतरी में वेन्टिलेटर मशीन , आक्सीजन सिलेण्डर एवं अन्य स्वास्थ्य सबंधित कार्यो के व्यय के लिये जारी करें।
बता दे कि विगत दिनों श्री चंद्राकर कोविड -19 के प्रकोप से बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर , वेंटिलेटर मशीन अथवा स्वास्थ्य से संबंधित अन्य कार्यों के संपादन के लिए राशि 20 लाख रूपये विधायक निधि से और दे चुके है। इसके अतिरिक्त आज उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए 10 लाख रुपये की अतिरिक्त सहयोग प्रदान की है। उनके द्वारा उठाये जा रहे इस कदम व मदद के प्रति जिला कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य, सीएमएचओ डॉ तुर्रे, बीएमओ कुरुद डॉ यू एस नवरत्न सहित नगर व क्षेत्रवासियों ने आभार प्रकट किया है।