MLA कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ीं, आज पेश नहीं हुए तो गिरफ्तार कर सकती ED!
रायपुर. MLA Kawasi Lakhma’s ED can arrest: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के मामले में फंसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरा नोटिस भेजा है। इस बार उन्हें और उनके बेटे हरीश को आज, 2 जनवरी 2025, को ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले, 30 दिसंबर 2024 को छापेमारी के अगले ही दिन, ईडी ने पिता-पुत्र को समन जारी कर बुलाया था। लेकिन वे कार्यालय नहीं पहुंचे, जिससे मामले को लेकर चर्चाएं और सवाल खड़े हो गए हैं। ईडी अब सख्त कार्रवाई के मूड में दिख रही है।
ओझा और यादव को भी बुलाया गया ED दफ्तर
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा आज अपने करीबियों के साथ ईडी दफ्तर पहुंच सकते हैं। दरअसल, हाल ही में इस शराब घोटाले के सिलसिले में ईडी ने उनके और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए थे। इसके बाद ईडी ने सभी को कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में आज कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश कवासी, करीबी सहयोगी सुशील ओझा और ओएसडी जयंत यादव ईडी दफ्तर जा सकते हैं। मामले को लेकर जांच एजेंसी की सक्रियता ने सियासी हलचल भी तेज कर दी है।
लखमा के अनुसार घोटाले का मास्टरमाइंड एपी त्रिपाठी
पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया था कि उन्हें और पुत्र सहित अन्य को ईडी कार्यालय तलब किया गया है। साथ ही कहा कि वह अनपढ़ आदमी हैं, आबकारी अधिकारी एपी त्रिपाठी और उनके ओएसडी ने जिस कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए बोलते थे वह उसमें हस्ताक्षर कर देते थे। लखमा के अनुसार घोटाले का मास्टरमाइंड एपी त्रिपाठी है। इसमें कितने करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ है, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है।
घर पर मोबाइल छोड़कर लखमा के करीबी ओझा गायब
रायपुर के धरमपुरा स्थित कांग्रेस विधायक कवासी लखमा का बंगला सूना पड़ा था। बताया जा रहा है कि वे सुबह ही सुकमा निकल गए थे। वह बस्तर में आरक्षण को लेकर हुए बंद के कार्यक्रमों में कुछ देर के लिए शामिल हुए थे। जानकारी के अनुसार 2 जनवरी तक उन्हें ED दफ्तर में पेश होने कहा गया है।
वहीं, लखमा के करीबी सुशील ओझा की फिलहाल कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि ईडी के छापे के दो दिन पहले ही ओझा घर पर अपने दोनों मोबाइल फोन छोड़कर गायब हो गए हैं। ओझा के यहां भी ईडी ने छापा मारा था। उल्लेखनीय है कि लखमा के मंत्री रहते ओझा अधिकतर उनके बंगले पर दिखाई देते थे।
गिरफ्तारी से सिर्फ एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दूर
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में भूपेश बघेल सरकार में आबकारी मंत्री रहे कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की दहलीज पर गिरफ्तारी का संकट आ खड़ा हुआ। उनके जेल जाने से सिर्फ एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दूर है।
ईडी की ओर से सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करते ही कवासी लखमा की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो जाएगा यानी ईडी उन्हें बिना किसी दिक्कत के गिरफ्तार कर सकती है। खास बात ये कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में एक बार जो भी आरोपी गिरफ्तार हुआ है, वो अब तक बाहर नहीं आ सका।
Also Read: ED के रेड के बाद लखमा ने उगला किसका नाम? कवासी बोले – AP जैसे अधिकारियों ने मुझे अंधेरे में रखा।
इसलिए दायर करनी पड़ेगी सप्लीमेंट्री चार्जशीट
उल्लेखनीय है कि शराब घोटाले में ईडी की ओर से दायर की गई पहली चार्जशीट में कांग्रेस विधायक कवासी लखमा का नाम नहीं है। दरअसल, ईडी की ओर से जिस समय चार्जशीट दायर की गई थी, उस समय यानी 2023 में विधानसभा चुनाव हो रहे थे। कांग्रेस ईडी की कार्रवाई को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर होने का आरोप लगा रही थी।
ऐसे में उस समय यदि कवासी लखमा का नाम शामिल कर लिया जाता तो कांग्रेस आरोप लगाती कि आदिवासी मंत्री को जानबूझकर ईडी ने टारगेट किया। इससे गलत राजनीतिक संदेश जा सकता था। चूंकि, अब ईडी ने कांग्रेस विधायक को टारगेट पर ले ही लिया है, तो ED को गिरफ्तारी के लिए सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करनी होगा।
बेटे के यहां भी मारा था छापा
ईडी ने शनिवार को कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के रायपुर स्थित बंगले तथा उनके बेटे हरीश कवासी के सुकमा स्थित बंगले पर छापामार कार्रवाई की थी। हरीश 10 साल से जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, ठेकेदार अभिषेक भदौरिया सहित रायपुर में कांग्रेस नेताओं के यहां छापामार कार्रवाई की गई थी।
इस आधार पर ईडी ने लिया निशाने पर
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ED आबकारी मंत्री रहे कांग्रेस विधायक कवासी लखमा और उनके परिवार तक पहुंच गई है। ईडी ने उनको फाइलों पर किए गए हस्ताक्षर के आधार पर घेरा है। लखमा परिवार पर ईडी ने फिलहाल आय से अधिक संपत्ति का कोई मामला नहीं बनाया है। यह बात कांग्रेस एमएलए कवासी लखमा ने भी कही है कि उनके नोटशीट पर साइन को लेकर ईडी ने पूछताछ की थी। हालांकि, लखमा ने यह कहकर अपना बचाव किया कि वे अनपढ़ हैं। अफसरों ने ही यह सब किया है।