माहवारी शर्मिंदगी नही; मोनिका सिंह की परिकल्पना व अनुज शर्मा के निर्देशन में बनी इस लघु फ़िल्म को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
रायपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण छत्तीसगढ़ के तहत महिला दिवस के अवसर पर छालीवुड अभिनेता अनुज शर्मा ने माहवारी शर्मिंदगी नहीं, एक सृजन हैं विषय पर शॉर्ट फिल्म तैयार किया हैं। इसमें स्वच्छता के साथ हाइजीन के लिए महिलाओं को सेनेटरी पैड यूज करने के लिए प्रेरित किया गया हैं।
फेसबुक में 1 मिलियन से ज्यादा और यूट्यूब में 84 लाख लोगों ने देखा फ़िल्म
इस लघु फिल्म को सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा हैं। फेसबुक में इस फ़िल्म को 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा हैं, वहीं यूट्यूब चैनल पर छह दिन के भीतर 84 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, लगभग 4 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया हैं और 16 हजार लोगों ने शेयर किया हैं।
मोनिका सिंह की परिकल्पना एवं अनुज शर्मा के निर्देशन में बनीं हैं यह फ़िल्म
अनुज शर्मा के निर्देशन में बनें इस फ़िल्म की शूटिंग रायपुर में ही की गई हैं। इसमें वो एक्टिंग करते भी नजर आ रहे हैं। फिल्म की परिकल्पना, कथा, पटकथा, संवाद मोनिका सिंह राज्य सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ने की हैं। सह कलाकार याशिका शर्मा, बॉबी सोनी, विकास साहू, तन्मय रॉय हैं। छायांकन सौमियो रंजन साहू, पार्श्व स्वर अनिमेष शुक्ला, सम्पादन-रितेश मानिकपुरी, संगीत सोमदत्त पंडा, डी.आइ. इल्यूज़न वी.एफ.एक्स., रूप सज्जा विलास राउत, वेशभूषा नंदलाल जयसवाल, कार्यकारी निर्माता वैभव तिवारी और निर्माता अभ्युदय एंटेरटेंनमैंट हैं।