मानसून ट्रैकर: घनघोर घटा, चहुंओर चढ़ी.. रायपुर में दूसरे दिन भी बारिश, राज्य में अब तक 267.7 मिमी
तस्वीर राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब की है, जहां काले बादल छाए रहे। इससे दिन में दृश्यता अचानक कम हो गई। इसके बाद लगातार दूसरे दिन सोमवार को तेज बारिश हुई। प्रदश में दूसरे शहरों में भी घने बादल रहे और पानी गिरा। मौसम विभाग के अनुसार 15 जुलाई को मानसून सीजन का डेढ़ महीना पूरा हो गया और अब तक प्रदेश में 267.7 मिमी ही पानी गिर पाया है।
यानी अब तक मानसून सीजन के कोटे की 23.5% बारिश ही हो पाई है। सीजन खत्म होने में अभी ढाई महीने हैं। कोटा पूरा होने के लिए 87 1.7 मिमी पानी और चाहिए। प्रदेश में मानसून में 1 139.4 मिमी बारिश होती है।
आगे क्या: 5 दिन अच्छी बारिश के संकेत
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इस दौरान अच्छी वर्षा होगी। बस्तर संभाग के सभी जिलों ें 18 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा दु्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा के कुछ-कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।