छत्तीसगढ़

कोरोना वैक्सीन की 3 लाख से ज्यादा डोज पहुंची छत्तीसगढ़, अफसरों ने नारियल फोड़कर आरती उतारी

कोरोना महामारी की वैक्सीन आने के बाद से पूरे देश में ख़ुशी का माहौल है, लेकिन अभी खतरा टला नहीं है इसलिए अभी भी सुरक्षा नियमों का पालन अत्यंत ही आवश्यक है। इस महामारी से निपटने के लिए आज देश भर के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंचाई गई । छत्तीसगढ़को सीरम इंस्टीस्च्यूट की कोविशील्ड के रूप में कोरोना टीके की पहली खेप मिल गई है। आज मुंबई से रायपुर आई इंडिगो की नियमित उड़ान के साथ वैक्सीन के 27 कॉर्टन भी आए। इनमें कोविशील्ड के 3 लाख 23 हजार डोज रखे हैं।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर, रायपुर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल समेत कई अफसरों ने स्वामी विवेकानंद हवाई अड्‌डे के कार्गो एरिया में जाकर टीकों की इस खेप को रिसीव किया। वहां उसे वैक्सीन वैन में लादा गया। पुलिस की दो गाड़ियों ने वैक्सीन वैन को स्कॉर्ट किया। हवाई अड्डे से माना, धमतरी रोड होते हुए वैन डीकेएस अस्पताल के पीछे बने राज्य वैक्सीन डीपो लाया गया। इस दौरान पूरे रास्ते पुलिस की तैनाती रही।

नारियल फोड़कर आरती उतारी

पूरी VIP सुरक्षा में डीपो लाए गए टीके को नीचे उतारने से पहले डॉक्टरों और तकनीकी टीम ने धूप, दीप, नैवेद्य से पूजा की। नारियल फोड़ा और आरती उतारी। उसके बाद वैक्सीन के कॉर्टन काे एक-एक कर डीपों के रेफ्रीजरेटर में रखा गया। वैक्सीन रखने के बाद वहां पूरे समय के लिए एक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस सुरक्षा की तैनाती कर दी गई।

आपको बता दें कि 3 लाख 23 हजार डोज वैक्सीन छत्तीसगढ़ को मिल गई है। यह वैक्सीन अभी केवल केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए है। उनका पहले से पंजीयन हुआ है। डॉ. ठाकुर ने बताया, वैक्सीन को अब यहां से जिलों को भेजा जाना है। नजदीक के जिलों को आज ही वैक्सीन रवाना कर दी जाएगी। दूरस्थ जिलों के लिए वैक्सीन की खेप कल सुबह रवाना होगी।

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button