
रायपुर, 2 फरवरी 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के नगरीय निकाय चुनाव के लिए व्यय प्रेक्षक के रूप में सुशील कुमार गजभिए का आगमन हुआ है। वे आज रविवार को रायपुर पहुंचे और न्यू सर्किट हाउस के कमरे नंबर 305 में ठहरे हैं।
सुशील कुमार गजभिए से मुलाकात का समय सुबह 11 से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। यदि किसी को व्यय संबंधी कोई शिकायत करनी हो, तो वे उनसे उनके मोबाइल नंबर 9300735857 पर संपर्क कर सकते हैं।
गजभिए को नगर पालिक निगम रायपुर, नगर पालिका आरंग, गोबरा नवापारा, तिल्दा, मंदिर हसौद, अभनपुर, नगर पंचायत कूरा, माना कैम्प, खरोरा, समोदा और चंदखुरी क्षेत्रों के लिए व्यय प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
Also Read:- नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा का घोषणा पत्र तैयार, 3 फरवरी को होगा जारी