
रायपुर, 2 फरवरी Nagriy Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र तैयार कर लिया है। पार्टी इसे 3 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे जनता के सामने पेश करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत पार्टी के कई मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे।
Nagriy Nikay Chunav BJP Manifesto 2025: घोषणा पत्र समिति की बैठक में अंतिम रूप
भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई घोषणा पत्र समिति की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसे अंतिम रूप दिया। इस बैठक में समिति के संयोजक पूर्व मंत्री एवं वर्तमान कुरुद विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तवऔर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर ने बताया कि घोषणा पत्र को जनता की अपेक्षाओं और विकास के रोडमैप पर विस्तृत चर्चा के बाद अंतिम रूप दिया है। घोषणा पत्र के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल एक दस्तावेज़ नहीं है, बल्कि यह जनता की आकांक्षाओं को साकार करने का संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विजन 2047” के तहत भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है।
घोषणा पत्र के लिए व्हाट्सएप, ईमेल और क्यूआर स्कैनर से प्राप्त हुए सुझाव
घोषणा पत्र के लिए पार्टी ने जनता से सुझाव भी लिए थे। इसके लिए व्हाट्सएप, ईमेल और क्यूआर स्कैनर जैसे माध्यमों का इस्तेमाल किया गया था। अमर अग्रवाल ने बताया कि कुल मिलाकर व्हाट्सएप से 1115, ईमेल से 310 और क्यूआर स्कैनर से 2086 सुझाव प्राप्त हुए हैं। इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने नगरीय विकास की दिशा में इस दस्तावेज को तैयार किया है।
इसके अलावा बैठक में विधायक मोतीलाल साहू, राकेश सेन, राकेश पांडेय, पूर्व महापौर अंबिका यदु, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, प्रवक्ता दीपक म्हस्के और अन्य नेता भी मौजूद रहे।
कांग्रेस से एक कदम आगे भाजपा
भाजपा इस बार नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस से हर मोर्चे पर एक कदम आगे नजर आ रही है। चाहे वह प्रत्याशी घोषित करने का मामला हो, रणनीति हो या फिर घोषणा पत्र का मुद्दा। भाजपा ने अपने घोषणापत्र को समय से पहले तैयार कर जनता के सामने पेश करने की योजना बनाई है, जिससे चुनावी माहौल में एक मजबूत शुरुआत की जा सके।
Also Read: CG निकाय Election: EVM में एक साथ महापौर व पार्षद को कैसे डालेंगे वोट? जाने पूरी प्रकिया…