नर सेवा ही नारायण सेवा है; कोरोना काल मे कर्म पथ पर डटे है स्टॉप नर्स , टिकाकरण जोरो पर
धमतरी । कोरोना महामारी के समकालीन वर्तमान दृश्य कहीं खांसते छीकते लोग तो कही महामारी से मरे लोगो के शव नजर आते है। जिसमे पूरे छ्ग में कोरोना वायरस के धनात्मक प्रकरण को अवरुद्ध करने लोगो को नया जीवन प्रदान करने स्वास्थ्य विभाग की टीम अपनी जान की परवाह न करते हुए कर्म पथ पर निरन्तर डटे हुए है।
ऐसा ही एक मंजर धमतरी के मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी देखने को मिला है जँहा की स्टाफ नर्स समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरन्तर लोगो को कोरोना से बचाने वैक्सिनेशन कोरोना टिकाकरण किया जा रहा है, ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स बताते है कोरोना को लेकर सावधानी जैसे मास्क लगाना ,हाथों को साबुन से धोना सेनेटाइज करना डिस्टेंस मेंटेन आदि सब कोरोना रोकथाम की जानकारी देते है।
साथ ही छ्ग सरकार के कोरोना रोकथाम गाइडलाइन के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में कोरोना टिकाकरण 18+ कोविशिल्ड 2493 साथ ही 45+ व्यक्तियों को 31830 कोविशिल्ड का टीका लगाया गया है। टिकाकरण के सम्बंध में बीएमओ डॉ शारदा ठाकुर ने कहा कि हमारा उद्देश्य कोरोना मुक्त क्षेत्र बनाना है शत प्रतिशत टिकाकरण को लेकर हम अभियान चला रहे है जिसमे हमारे नर्स एवं सभी स्टाफ का बहुत योगदान है सब अपना कर्तव्य निष्ठा पूर्वक निभा रहे है ।