क्राइमछत्तीसगढ़

CG Naxal News: जवानों की कार्रवाई से घबराए नक्सली, पहाड़ियों में बिछाया बारूद, पर्चा जारी कर खुद दी चेतावनी

CG Naxal News: बीजापुर से बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर स्थित कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों ने भारी मात्रा में बारूदी सुरंगें (IED) बिछा रखी हैं। हैरानी की बात ये है कि इसकी जानकारी खुद नक्सलियों ने पर्चा जारी कर दी है। यानी साफ है कि अब डर उनके खेमे में है, लेकिन चालें अब भी चालाक हैं।

नक्सलियों का कबूलनामा – पहाड़ियों में बिछा रखी है तबाही

तेलुगु भाषा में जारी पर्चे में वेंकटपुरम एरिया कमेटी के माओवादी सचिव शांता ने खुद ये कबूल किया है कि उन्होंने कर्रेगट्टा की पहाड़ियों और जंगलों में सैकड़ों IED प्लांट कर दिए हैं। ये सब उन्होंने अपनी ‘सुरक्षा’ के नाम पर किया है। मतलब जवानों के बढ़ते ऑपरेशनों ने माओवादियों को इतनी घबराहट दे दी है कि अब वो खुद ही कह रहे हैं – “मत आना हमारे इलाके में, सब जगह बारूद है।”

गांववालों को भी चेताया, जंगल न जाएं

नक्सलियों ने इस पर्चे में स्थानीय ग्रामीणों से भी अपील की है कि वे इन पहाड़ियों और जंगलों की तरफ न जाएं, वरना अनजाने में ही किसी विस्फोट का शिकार हो सकते हैं। यानी अपनी हरकतों से खुद ही खतरा खड़ा किया और अब दूसरों को बचने की सलाह दे रहे हैं।

पर्चे में क्या लिखा है? – कंपनियों, सरकार और पूंजीपतियों पर हमला

इस पर्चे में सरकार और बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर निशाना साधते हुए माओवादी संगठन ने लिखा है कि ये लोग किसानों की जमीन, जंगल और वनभूमि को हड़पने की साजिश कर रहे हैं। माओवादियों का दावा है कि सरकार ने कई निजी और विदेशी कंपनियों के साथ समझौते कर लिए हैं, जिसके खिलाफ वे लगातार आवाज उठा रहे हैं।

सुरक्षाबलों का असर – जंगलों में डर का माहौल

बस्तर के जंगलों में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई का असर अब जमीन पर दिखने लगा है। जवानों के ऑपरेशनों से माओवादियों की नींद उड़ चुकी है, तभी तो अब खुद ही बुलेटिन जारी कर जनता से कह रहे हैं – “यहां मत आइए, हमने बारूद बिछा रखा है।”

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस कबूलनामे के बाद सुरक्षा एजेंसियां क्या रणनीति अपनाती हैं। जवानों की लगातार मौजूदगी और बढ़ते दबाव ने नक्सलियों की कमर तोड़ी है, लेकिन जंग अभी बाकी है।

Also Read: छत्तीसगढ़ के इस शहर में जादू-टोने और आगजनी से इलाके में फैली दहशत

!

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button