छत्तीसगढ़

Raipur to Abhanpur Train Timings: रायपुर से अभनपुर तक चलेगी नई मेमू ट्रेन, 10 रुपए होगा किराया पढ़े पूरी खबर

रायपुर। Raipur to Abhanpur Train Timings: रायपुर से अभनपुर तक नई मेमू ट्रेन का संचालन कल यानी 30 मार्च 2025 से शुरू होने वाला है, जो शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। इस ट्रेन का किराया महज 10 रुपए रखा गया है और यह ट्रेन रोज़ाना सुबह और शाम दो फेरे लगाएगी। इससे रायपुर और नवा रायपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है।

ट्रेन का मार्ग और स्टेशनों की व्यवस्था

Raipur to Abhanpur Train Timings: यह मेमू ट्रेन रायपुर, मंदिरहसौद, सीबीडी, और केंद्री होते हुए अभनपुर जाएगी। ट्रेन की रूटिंग में सीबीडी स्टेशन का भी जिक्र है, जिससे नवा रायपुर जाने वाले यात्री भी आसानी से यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने इस रूट पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी सुनिश्चित कर दी है। सीबीडी स्टेशन पर ट्रेन के आने से एक घंटे पहले कर्मचारी स्टेशन पर मौजूद रहेंगे, और ट्रेन छूटने के आधे घंटे बाद वह स्टेशन से निकलेंगे।

इसके साथ ही, रायपुर से नवा रायपुर मंत्रालय जाने वाले यात्री केंद्री स्टेशन से उतर कर मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय जैसे महत्वपूर्ण स्थानों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। सीबीडी स्टेशन का काम भी अब पूरा हो चुका है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को करने जा रहे हैं।

Raipur to Abhanpur Train Ticket Price :यात्रा की दूरी में मिलेगा फायदा

Train Ticket will be 10 Rupees: रायपुर से अभनपुर तक ट्रेन से यात्रा करने पर दूरी 22 किलोमीटर की होगी, जबकि कार से यह दूरी 29 किलोमीटर की है। इस ट्रेन से यात्री 7 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करने से बच सकेंगे, साथ ही उन्हें ट्रैफिक जाम और सिग्नल से भी राहत मिलेगी। इस ट्रेन का किराया महज 10 रुपए रखा गया है। मेमू ट्रेन सुबह रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर मंत्रालय के खुलने से पहले नवा रायपुर पहुंच जाएगी।

पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

अभनपुर-नवा रायपुर के बीच नई रेल सेवा की शुरुआत की जा रही है। 30 मार्च को शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बहुप्रतीक्षित मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

रेल अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन नंबर 08835 अभनपुर-रायपुर इनॉग्रल मेमू पैसेंजर स्पेशल आठ कोच के साथ अभनपुर से 3:30 बजे रवाना होकर, निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकते हुए रायपुर 4:55 बजे पहुंचेगी। 31 मार्च से रायपुर और अभनपुर के बीच सुबह और शाम को दो मेमू स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही होगी।

Raipur to Abhanpur Train Timings: ट्रेनों के समय और मार्ग की जानकारी:

ट्रेन नंबरमार्गरवानगी का समयप्रमुख स्टेशन और समयवापसी का समय
08835अभनपुर-रायपुर (इनोग्रल)3:30 बजेकेंद्री 3:38, सीबीडी 3:52, मंदिर हसौद 4:10, रायपुर 4:55
68760रायपुर-अभनपुर (सुबह)9:00 बजेमंदिर हसौद 9:18, सीबीडी 9:32, केंद्री 9:50, अभनपुर 10:1010:20 बजे (अभनपुर से)
68762रायपुर-अभनपुर (शाम)4:20 बजेमंदिर हसौद 4:45, सीबीडी 5:00, केंद्री 5:20, अभनपुर 5:306:10 बजे (अभनपुर से)

यात्रियों को मिलेगा 35 रुपए का फायदा

वर्तमान में नवा रायपुर जाने वाले यात्री सिटी बस या प्राइवेट वाहन का इस्तेमाल करते हैं। रायपुर से नवा रायपुर तक सिटी बस का किराया 45 रुपए है, जबकि मेमू ट्रेन का किराया सिर्फ 10 रुपए रहेगा। इससे यात्रियों को 35 रुपए की बचत होगी।

इसके अलावा, रेलवे ने इस रूट पर 250-250 मीटर के लंबे रेल पैच बिछाए हैं, जिसमें ज्वाइंट कम होने की वजह से ट्रेन में यात्रा करने पर यात्रियों को धक्के नहीं लगेंगे। ट्रैक की पिछले साल जांच की गई थी, जिसमें 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन चलाई गई थी और ट्रैक सही पाया गया था, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि ट्रेन चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

यह नई मेमू ट्रेन नवा रायपुर और रायपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होने वाली है, जिसका सभी को लंबे समय से इंतजार था।

Also Read: अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का पहला लुक, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुभारंभ, नए लुक में नजर आएगी लोकल ट्रेन…

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button