CG liquor New Rates: छत्तीसगढ़ में शराब की नई दरें घोषित, इस ब्रांड की नहीं बिकेगी पौव्वा

रायपुर: New Liquor Rates Announced in CG: छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब की नई दरों की घोषणा कर दी है। विभाग का कहना है कि एक अप्रैल से राज्य में शराब की कीमतों में लगभग 4 प्रतिशत की कमी आएगी। इसका सीधा असर यह होगा कि 1000 रुपये की बोतल पर ग्राहकों को 40 रुपये तक की राहत मिलेगी। हालांकि, इस बदलाव के साथ ही एक बड़ा निर्णय लिया गया है, जिसमें मैकडॉवेल नंबर वन का पौव्वा अब छत्तीसगढ़ में नहीं बिकेगा।
नई शराब नीति के तहत खरीदी प्रक्रिया में बदलाव
आबकारी विभाग ने शराब की थोक खरीद प्रक्रिया को लेकर भी नई नीति बनाई है। विभाग ने कंपनियों से शराब की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए रेट ऑफर जारी किए थे, ताकि शराब की कीमतें कम रखी जा सकें। 20 मार्च को हुए रेट ऑफर में कंपनियों से बातचीत के बाद शराब की फुटकर दरें तय की गईं और सभी जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में सर्कुलर भेजा गया।
CG liquor New Price List: नई दरों की लिस्ट देखें–
67 नई शराब दुकानें खुलेंगी
CG liquor New Price List: नए आबकारी नीति के तहत 1 अप्रैल से राज्य में शराब की बिक्री शुरू होगी और इस बार विभाग ने प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खोलने का फैसला लिया है। इस संदर्भ में कलेक्टरों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। वर्तमान में राज्य में कुल 674 शराब दुकानें चल रही हैं, जिनमें प्रीमियम शॉप्स भी शामिल हैं। हालांकि, विभाग के इस फैसले पर कुछ सवाल भी उठ रहे हैं, क्योंकि कुछ कंपनियों की शराब ही खरीदने के लिए चुनी गई है।