विधानसभा पहुंचे सभी नगर निगमों के नवनिर्वाचित महापौर, मुख्यमंत्री से की मुलाकात

रायपुर। बजट सत्र 2025 के पहले दिन सभी नगर निगमों के नवनिर्वाचित महापौर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनकी सौजन्य मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित महापौरों को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
नगरीय निकायों की जनता ने बनाई ट्रिपल इंजन की सरकार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा, “डबल इंजन की सरकार के कार्यों पर विश्वास जताते हुए नगरीय निकायों की जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई है। मुझे पूरा विश्वास है कि ये सभी नवनिर्वाचित महापौर ‘अटल विश्वास पत्र’ में किए गए एक-एक वादे को पूरा करेंगे, जिससे हमारे शहर स्वच्छ, सुव्यवस्थित और समृद्ध बनेंगे।”
इस मुलाकात में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायकगण और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Also Read: PM Awas Yojana Gramin Survey 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे शुरू, ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म