प्रदेश बीजेपी प्रभारी नितिन नबीन कल आएंगे रायपुर, कैबिनेट विस्तार की अटकले तेज!
Nitin Nabin in Raipur: भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन कल शाम रायपुर आ रहे हैं और सीएम विष्णु देव साय ने भाजपा विधायक दल की बै़ठक बुलाई है। सत्र के दौरान होने वाली बैठक की परंपरा से हटकर यह बैठक तय की गई है।
कैबिनेट विस्तार की अटकले तेज!
बैठक 9 जनवरी को ठाकरे परिसर में दोपहर होगी। इसे लेकर अटकलें तेज हो गई है। हाल के दिनों में कैबिनेट विस्तार की खबरे उड़ती रही हैं। हालांकि हर बार सीएम विष्णु साय कहते रहे हैं कि अभी इंतजार करिए। इन्हीं अटकलों से बीच यह बैठक बुलाई गई है।
Also Read: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट फिर से तेज, धरमलाल कौशिक बन सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष?
राज्यपाल रमेन डेका भी इस सप्ताह राजभवन में उपलब्ध
इधर राज्यपाल रमेन डेका भी इस सप्ताह राजभवन में उपलब्ध हैं। वे 15 जनवरी तक कहीं नहीं जा रहे। विधायक दल की बैठक में संगठन चुनाव के साथ पंचायत ,निकाय चुनाव पर भी चर्चा होगी।अगले दो दिन में निकाय और पंचायत पदों के आरक्षण की कार्यवाही पूरी होने जा रही है ।
Also Read: Garbage Cafe Ambikapur: अंबिकापुर में प्लास्टिक कचरे के बदले मुफ्त भोजन की अनूठी पहल