छत्तीसगढ़राजनीति

25 साल से मात्र दो दिन कम होने के कारण नामांकन हुआ रद्द,रो पड़ी महिला नेत्री पूजा

जांजगीर। Nomination Canceled: अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष के लिए नामांकन जमा कर चर्चा में आई ‘मिस छत्तीसगढ़’ पूजा टांडेकर को बड़ा झटका लगा है. स्क्रूटनी में शिव सेना समर्थित प्रत्याशी की उम्र 25 साल से मात्र दो दिन कम होने के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया है. नामांकन फार्म रद्द होने के बाद पूजा टांडेकर का रो-रोकर बुरा हाल है.

मिस छत्तीसगढ़ के रूप में ख्याति हासिल करने के बाद पूजा टांडेकर राजनीति में अपना भाग्य आजमाने के लिए अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की तैयारी में थी. शिव सेना समर्थित पूजा ने अपने परिवार और फालोअर्स के साथ 28 जनवरी को नामांकन भी जमा किया था, लेकिन जानकारी के अभाव में अपने उम्र का सही आंकलन नहीं कर पाई.

30 जनवरी 2000 को जन्मी पूजा के अध्यक्ष पद के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु 25 साल से महज दो दिन कम होने की वजह से निर्वाचन अधिकारी ने स्क्रूटनी के नामांकन निरस्त कर दिया. अपनी आंखों के सामने सपने को टूटता देख दुखा पूजा गुहार लगाने कलेक्टर कार्यालय भी पहुंची, लेकिन नियम के चलते उनको निराशा हाथ लगी.

Also read: CG Jila Panchayat BJP Candidate list 2025: भाजपा ने जारी किया जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची,देखिये लिस्ट

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button