छत्तीसगढ़

अब आचार संहिता 7 जनवरी के बाद: इस बीच नए मंत्रियों के शपथ की चर्चा, 27 दिसंबर को होने वाली आरक्षण प्रक्रिया जनवरी में होगी

छत्तीसगढ़ में लगने वाली आचार संहिता अब नए साल 2025 में लगेगी। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने को है इस वजहसे आचार संहिता लगाई जाएगी। निकाय चुनाव को लेकर तय आरक्षण की प्रक्रिया की तारीख भी बदल दी गई है। शुक्रवार 27दिसंबर को होने वाली आरक्षण की प्रक्रिया अब 7 जनवरी 2025को होगी I

Dakshinkosal Whatsapp

माना जा रहा है कि इसके बाद ही प्रदेश में आचार संहिता लगेगी। गुरुवार को अचानक तारीख बदलने के आदेश के जारी होने परअब नई चर्चाएं शुरू हो गई है। अब चर्चा है कि 7 जनवरी से पहलेप्रदेश में दो या तीन नए मंत्री सरकार के मंत्रिमंडल में शपथ ले सकते हैं। इसी वजह से तारीखों में बदलाव किया गया है। इससे पहले भी पंचायत स्तरीय चुनाव के आरक्षण की तारीख को सरकार ने बदला था।

Also Read: रायपुर में ड्राइवर ने मालिक की BMW में लगाई आग,VIDEO:पिता की मौत के बाद मांगा था पैसा, एडवांस देने से मना करने पर वारदात

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button