अंतरराष्ट्रीयकवर स्टोरी

अजीबोगरीब दावा: बिना शारिरिक सबंध बनाये हवा से गर्भवती हो गई महिला, बच्ची को दिया जन्म

क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि बिना फिजिकल रिलेशन के कोई महिला प्रेग्नेंट हो गई हो? लेकिन ऐसा एक केस सामने आया है। इंडोनेशिया की इस महिला ने दावा किया है कि उसने किसी भी पुरुष से रिलेशन नहीं बनाए, फिर भी उसे गर्भ ठहर गया। इस लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया है। इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच का विषय है। लेकिन यह मामला दुनियाभर की मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस महिला का नाम है सीती जिनाह इसका कहना है कि जब ये लिविंग में लेटी थी, तभी हवा से ये गर्भवती हो गई। महिला ने यह भी दावा किया है कि यह पूरा घटनाक्रम मात्र एक घंटे के भीतर हुआ है । मामला इंडोनेशिया का है । 25 वर्षीय सीती ज़िनाह के हैरान करने वाले दावे के मुताबिक दोपहर के समय प्रार्थना के बाद वह अपने लिविंग रूम में आराम कर रही थी । अचनाक उसे लगा कि हवा उसके शरीर में प्रवेश कर रही है । घटना के 15 मिनट बाद उसके पेट में दर्द होने लगा और उसका पेट बड़ा होने लगा । इसके बाद महिला नजदीक के अस्पताल पहुंची जहां उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया ।

हालांकि , महिला ने दावा किया है कि यह बच्ची बिना शारीरिक संबंध बनाए केवल हवा के जरिए पैदा हुई है जिसके बाद यह खबर इंडोनेशिया की मीडिया में फैल गई । घटना की जानकारी लगते ही कई सरकारी अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा कर महिला से जानकारी ली है । स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है । यह महिला पहले से एक बच्चे की मां है और तलाक के बाद अलग रहती है ।

सामुदायिक क्लिनिक के प्रमुख इमान सुलेमान ने कहा कि जांच के बाद मां और बच्चा स्वस्थ पाए गए हैं । बच्चे का जन्म सामान्य तरीके से हुए है और उसका वजन 2.9 किलोग्राम है । सुलेमान का मानना है कि घटना संभावित रूप से गुप्त गर्भावस्था का मामला है । इसमें मां को वास्तव में अपनी गर्भावस्था के बारे में पता नहीं होता है । उसे गर्भवस्था के बारे में तब जानकारी होती है जब वह बच्चे की डिलिवरी वाली स्थिति में आती है ।

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button