अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ ने सीएम से की मांगें पूरी करने की मांग
कुरूद। केन्द्र के समान डीए देय तिथि से एरियर्स के साथ, संविलियन से छूटे शिक्षकों को जल्द संविलियन करने समेत अन्य मांगों को लेकर शासकीय कर्मचारी-अधिकारी प्रकोष्ठ ने विधानसभा में सीएम को ज्ापन सौंपा। प्रांताध्यक्ष मनोज देवांगन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि बीते कई वर्षों से प्रदेश के शासकीय कर्मचारी- अधिकारी के लिए खुली स्थानांतरण नीति जारी नहीं होने से महिला-विकलांग, अस्वस्थ कर्मी, विपरीत परिस्थितियों में दूरस्थ अंचलों में पदस्थ होकर परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
शासकीय कर्मचारी- अधिकारियों के लिए जल्द खुला स्थानांतरण नीति जारी किया जाए। साथ ही प्रदेश में शिक्षक संवर्ग के आ श्रितों के लिए मंत्री मंडल में सांख्येत्तर पद स्वीकृत करते हुए तत्काल अनुकंपा नियुक्ति दिया जाए। प्रतिनिधि मंडल में धन्न देवांगन मुक्तेश्वर देवांगन, विमल देवांगन, जीवेशं देवांगन, दीपक देवांगन डॉ. एसपी देवांगन, राकेश देवांगन कार्यकारिणी सदस्य शामिल है।