अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक महिला स्वास्थ्य कर्मचारी ने 100 लोगो का एक ही दिन में किया कोरोना टिकाकरण

रूपेश साहू धमतरी। यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता यह वाक्य कही पर छुपी नही है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐसे मातृ शक्ति को पूरा समाज नमन कर रहा है । इसकी बानगी धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक के हसदा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिल रहा है, जहां महिला स्वास्थ कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन बखूबी सरकार के गाइडलाइन अनुरूप निभा रही है।
परिवार से दूर अपने कर्तव्य पथ पर डट कर नर सेवा ही नरायन सेवा है ,के भाव लिए कोरोना वायरस टीकाकरण में अपनी भूमिका अदा कर रही है। कौतूहल का विषय तो तब बन गया जब एक अकेले महिला स्वस्थकर्मचारी वोमेश्वरी ने 100 लोगो का टिकाकरण एक ही दिन में किये है ,साथ ही टीम का सहयोग मिला।
विदित हो कि ,मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी के तुर्रे के मार्गदर्शन में विकास खण्ड मगरलोड में प्रथम चरण में फ्रंट लाइन वर्करों का कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु कोविड19 का टीका लगाया गया ,द्वितीय चरण में वर्तमान में 60 व 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को कोविड 19 का टीका लगाया जा रहा है,टिका करण स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसदा के महिला स्वास्थ्यकर्मी ग्रामीण चिकित्सा सहायक ,गीतांजली तेजस, एएनएस वोमेश्वरी,,कनिष्ठ सचिवीय सहायक कल्पना साहू,ने अहम भूमिका अदा की है। कोविड 19 टिकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्यों के प्राप्ति के लिए अपना जी जान लगाकर कार्यो को सम्पादन कर रहे है।
इनका कार्य सराहनीय है ऐसे स्वास्थ्य सेवाओ में समर्पित महिला स्वस्थकर्मचारी समाज मे एक अलग स्थान प्राप्त कर रहे है। टीकाकरण से किसी व्यक्ति को टीकाकरण का विपरीत प्रभाव नही हो रहा है।इस सम्बंध में गीतांजली तेजस ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसदा में स्टाफ की कमी होते हुए भी कार्यरत स्वास्थ्य टीम के द्वारा जिम्मेदारीपूर्वक कार्य सम्पादित किया जा रहा है। साथ ही डॉ शारदा ठाकुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि ऐसे महिला स्वास्थ्य कर्मियों का सेवा बहुत ही सराहनीय है उन सभी स्वस्थकर्मचारी जो कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह किये बिना कर्मपथ पर डटी है उनका सम्मान किया जाएगा। हसदा के ग्रामवासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इस अच्छी पहल हेतु सभी महिला स्वस्थकर्मचारीयो को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई दिए है।