ऑनलाइन सट्टाःआरोपियों ने 13 खातों से दो महीने के भीतर सवा करोड़ का किया लेन-देन
जिला पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा महादेव एप के पैनल लोटस का संचालन करने वाले 6 आरोपियों को पकड़ा है। 5 आरोपियों को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया, जबकि एक को दक्षिण गंगोत्री से पकड़ा गया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हैदराबाद में किराए के मकान में पैनल चलाने वालों पर कार्रवाई की।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि विशेष सूत्रों से पता चला कि विनय यादव निवासी रूआबांधा दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान के पास कार में बैठकर ऑनलाइन गेमिंग एप सट्टा का कारोबार कर रहा था। टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी कर विनय यादव उर्फ स्टार को पकड़ा, जिसके पास से 3 मोबाइल में सट्टा से संबंधित हिसाब-किताब, वाट्स एप ग्रुप मिला।
पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया। साथ ही हैदराबाद के सांई ऐमू रेसीडेंसी गोली डोडी में स्थित कमरा नंबर 303 में ब्रांच के अंतर्गत पैनल 444 लोटस को भिलाई के रहने वाले आरोपी चला रहे थे। आरोपियों से जब्त मोबाइल में 13 बैंक एकाउंट का संचालन किया जा रहा था, जिसमें 2 महीने के अंदर लगभग सवा करोड़ का कारोबार किया गया था।
मोबाइल से संचालित बैंक खातों में 1 लाख 34 हजार 7 38 रुपए शेष है। उसे होल्ड करा दिया गया है। एएसपी क्राइम ऋचा मिश्रा ने बताया कि आरोपी विनय यादव के कब्जे से 3 मोबाइल, जिसमें गेमिंग सट्ट से संबंधित हिसाब किताब मौजूद है व कार सीजी 07 सीपी 5866 समेत 5 लाख के सोने के जेवरात जब्त किए हैं। आरोपी से कुल 17 लाख रुपए का सामान पकड़ा गया है।