देश

PM Modi Speech: ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी का सख्त संदेश – “आतंकियों ने सिंदूर छीना था, हमने ठिकाने उजाड़ दिए”

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ की सफलता के बाद देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब किसी भी आतंकवादी हमले का जवाब ना सिर्फ ताकत से देता है, बल्कि दुनिया को ये भी दिखा देता है कि संयम और साहस एक साथ कैसे चलते हैं। इस संबोधन में पीएम मोदी ने सेना की वीरता और देश की बेटियों के सम्मान को केंद्र में रखा।

Table of Contents

“जिसने बहनों का सिंदूर छीना, उनके ठिकाने हमने उजाड़ दिए”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में बेगुनाह भारतीयों पर हमला कर सिर्फ जान नहीं ली, बल्कि देश की आत्मा को चोट पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने कहा – “आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने उनके ठिकाने उजाड़ दिए।” पीएम ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने लश्कर, जैश और हिजबुल जैसे संगठनों के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया और 100 से ज्यादा खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।

सेना का पराक्रम, देश की शान

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 7 से 10 मई तक चले इस ऑपरेशन में सेना ने ऐसा शौर्य दिखाया जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेगा। उन्होंने कहा – “मैं भारत की हर मां, बहन और बेटी को ये ऑपरेशन समर्पित करता हूं। ये सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, नारी सम्मान का जवाब है।”

दुनिया ने देखा भारत का संयम और सामर्थ्य

पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने यह कार्रवाई पूरी समझदारी, रणनीति और अंतरराष्ट्रीय संतुलन के साथ की। उन्होंने साफ कहा कि भारत युद्ध नहीं चाहता लेकिन देश की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ऑपरेशन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र में कार्रवाई रोकने को लेकर आपसी सहमति बनी है, जो एक अहम कूटनीतिक सफलता है।

“न्यूक्लियर ब्लैकमेल” की बात पर दो टूक

मोदी ने पाकिस्तान को अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी दी कि भारत किसी तरह की “न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग” से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई देश भारत को डराने की कोशिश करेगा, तो उसे करारा जवाब मिलेगा।

मोदी का संदेश – वीरता के साथ विवेक भी

प्रधानमंत्री के इस संबोधन में गुस्सा भी था, दर्द भी और एक मजबूत नेतृत्व की झलक भी। उन्होंने न केवल देशवासियों का हौसला बढ़ाया बल्कि दुनिया को साफ संकेत दिया कि भारत अब चुप बैठने वाला नहीं है।

“हम शांति चाहते हैं, लेकिन कमजोर नहीं हैं” – इस लाइन के साथ उनका संबोधन खत्म हुआ, जो अब देश की नई नीति का इशारा बन चुकी है।

PM Modi Speech Highlights: PM मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें

PM Modi Speech LIVE: आतंकवाद को खाद पानी दे रही पाकिस्तानी फौज

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना हमारी सबसे बड़ी सफलता होगी। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। टेररिज्म के खिलाफ जीरो टोलरेंस है। पाकिस्तानी फौज आतंकवाद को खाद पानी दे रही है, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा।

PM Modi Speech LIVE: पाक के साथ बात होगी तो टेरेरिज्म पर ही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व समुदाय को कहूंगा घोषित नीति रही है कि अगर पाक के साथ बात होगी तो टेरेरिज्म पर ही होगी। अगर पाक के साथ बात होगी तो पीओके पर ही होगी।

PM Modi Speech LIVE: हमारी मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामणिकता सिद्ध हुई

प्रधानमंत्री ने कहा कि युद्ध के मैदान पर हमने लगातार धूल चटाई है। हमने रेगिस्तानों और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। हमने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी है। हमारी मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामणिकता सिद्ध हो गई है। 21वीं सदी के वॉरफेयर में मेड इन इंडिया उपकरणों का समय आ चुका है।

PM Modi Speech LIVE: भारत की सेना और सशस्त्रबलों को सैल्यूट

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा है। भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता सिखाया है, शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता शांति और समृद्धि की तरफ से बढ़े हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है और आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। और पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्रबलों को सैल्यूट करता हूं।

PM Modi Speech LIVE: दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच देखा

पीएम मोदी ने कहा कि हम आतंकी सरपस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच भी देखा है कि जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के बड़े बड़े अफसर उमड़ पड़े। स्टेट स्पॉन्सर टेरेरिजम का ये बहुत बड़ा सबूत है। हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।

PM Modi Speech LIVE: भारत नहीं सहेगा न्यूक्लियर ब्लैकमेल

भारत पर आतंकी हमला हुआ तो अब मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंकी जड़े निकलती हैं। दूसरा, कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, न्यूक्लियर ब्लैकमेल के नाम पर पनप रहे ठिकानों पर भारत प्रहार करेगा।

PM Modi Speech LIVE: ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी एयरफोर्स, हमारी नेवी, हमारी बीएसएफ, भारत के सुरक्षाबल लगातार अलर्ट पर है। अब ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना तय कर दिया है।

PM Modi Speech LIVE: आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया

पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया। इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई। जब ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उसपर विचार किया।

PM Modi Speech LIVE: पाकिस्तानी सेना ने हमसे संपर्क किया

पीए मोदी ने कहा कि पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था और पूरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ के संपर्क किया तबतक हम आतंकवाद को इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे।

PM Modi Speech LIVE: पाकिस्तानी सेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत के ड्रोन्स ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी सेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया। भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया जिसका उसका अंदाजा भी नहीं था। इसलिए भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा।

PM Narendra Modi Speech LIVE: 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा

संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया। आतंक के बहुत सारे आका बीते ढाई-तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिशें कर रहे थे। उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था, बौखला गया था और इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया आतंक पर भारत की कार्रवाई पर साथ देने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों, कॉलेजों, गुरुद्वारों, मंदिरों सामान्य नागिरकों के घरों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स, पाकिस्तान की मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गए। भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर युद्ध की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान ने पाकिस्तान के सीने पर वार किया।

Also Read: Operation Sindoor Update: ऑपरेशन सिंदूर: PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश – “वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा”

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button