देश

PM Modi To Address The Nation At 8 pm: आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद क्या होगा अगला बड़ा ऐलान?

PM Modi To Address The Nation At 8 pm: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार की रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी है। जैसे ही यह खबर आई, वैसे ही पूरे देश में हलचल मच गई। लोग अंदाजा लगाने लगे कि मोदी जी इस बार किस मुद्दे पर बात करने वाले हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद संबोधन, क्या जुड़ा है कोई कनेक्शन?

हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के बाद देश की सुरक्षा व्यवस्था और विदेश नीति को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री इसी से जुड़े किसी बड़े अपडेट या नई रणनीति का ऐलान कर सकते हैं। हालिया सीजफायर, पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते, या देश की सुरक्षा नीति में कोई नया मोड़—कुछ भी हो सकता है।

रात 8 बजे का टाइम और मोदी जी—कुछ तो खास होता है

अब तक का इतिहास गवाह है कि जब-जब मोदी जी ने रात 8 बजे टीवी पर आकर देश को संबोधित किया है, तब कुछ बड़ा हुआ है। नोटबंदी हो या फिर कोरोना लॉकडाउन—हर बार देश के आम लोगों की ज़िंदगी पर सीधा असर पड़ा है। ऐसे में एक बार फिर लोगों की निगाहें टीवी स्क्रीन पर टिकी हैं।

क्या हो सकते हैं संभावित मुद्दे?

पीएमओ ने संबोधन के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई इसे आर्थिक हालात से जोड़कर देख रहा है, तो कोई इसे नई नीति या योजना की घोषणा मान रहा है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह विदेश नीति या रक्षा से जुड़ा कोई बड़ा कदम भी हो सकता है।

कहां देख सकते हैं लाइव?

प्रधानमंत्री का यह संबोधन सभी बड़े टीवी चैनलों, दूरदर्शन, यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लाइव दिखाया जाएगा। यानी चाहे मोबाइल हो या टीवी, बस इंटरनेट होना चाहिए और आप मोदी जी को सुन सकते हैं।

Also Read: Operation Sindoor Update: ऑपरेशन सिंदूर: PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश – “वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा”

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button