छत्तीसगढ़सरकारी योजना

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: हर साल बचेंगे 16 हजार, जानिए कैसे

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए छत्तीसगढ़ से 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस योजना के तहत 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाकर उपभोक्ता हर महीने 360 यूनिट बिजली उत्पादन कर रहे हैं। इससे हर साल 16 हजार रुपए तक का खर्च बचाया जा रहा है।

आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को बैंक से दो लाख रुपए का लोन और 78 हजार रुपए की सब्सिडी भी मिलेगी। सोलर पैनल की लाइफ 25 साल की है। यानी एक उपभोक्ता सोलर पैनल लगाकर 4 लाख 21 हजार 200 रुपए की बचत कर सकेगा। केंद्र सरकार की इस योजना का फायदा रायपुर से लेकर बस्तर इलाके तक के उपभोक्ता ले रहे हैं।

पीएम सूर्य घर योजना के तहत इस तरह से पैनल लगाया जा रहा है।
पीएम सूर्य घर योजना के तहत इस तरह से पैनल लगाया जा रहा है।

पीएम सूर्य घर योजना..छत्तीसगढ़ से जुड़े आंकड़े

  • छत्तीसगढ़ में अब तक 2 लाख 38 हजार 427 उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
  • इनमें से 32 हजार 396 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन भी दे दिया है।
  • वर्तमान में 1 हजार 52 उपभोक्ताओं के घर में सोलर पैनल लगाया जा चुका है।
  • 858 उपभोक्ताओं के घर का निरीक्षण होना है, उसके बाद उनके यहां भी पैनल लगाकर योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
भाटापारा शहर के गोकुल नगर निवासी ऋषि अग्रवाल ने योजना के तहत पैनल लगवाया है।
भाटापारा शहर के गोकुल नगर निवासी ऋषि अग्रवाल ने योजना के तहत पैनल लगवाया है।

Also Read: राज्य के चावल निर्यातकों को मिलेगी मंडी शुल्क में छूट

छत्तीसगढ़ में 1 लाख 30 हजार घरों में लगेगा सोलर पैनल

छत्तीसगढ़ में 1 लाख 30 हजार घरों में पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाया जाएगा। 2026 तक इस टारगेट को पूरा करने का निर्देश बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से दिया गया है। योजना के तहत वर्तमान में सबसे ज्यादा सोलर पैनल रायपुर और सबसे कम खैरागढ़ में लगा है। हालांकि, सूरजपुर, सुकमा, नारायणपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, दंतेवाड़ा और बलरामपुर में अब तक खाता भी नहीं खुला है।

सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन और उपयोगकर्ताओं की स्थिति

क्रम संख्याजिला का नामरजिस्ट्रेशन की संख्याउपभोक्ताओं की संख्या
1बालोद28,1605
2बलौदा बाजार5,24414
3बलरामपुर15,9690
4बस्तर6,0442
5बेमेतरा6,68312
6बीजापुर2630
7बिलासपुर7,278152
8दंतेवाड़ा2440
9धमतरी11,94518
10दुर्ग15,112187
11गरियाबंद4,6504
12गौरेला-पेंड्रा-मरवाही2,4072
13जांजगीर चांपा6,07115
14जशपुर7,1412
15कबीरधाम7,7618
16कांकेर7,3645
17खैरागढ़-छुईखदान-गंडई4,2571
18कोण्डागांव4,7853
19कोरबा8,71223
20कोरिया2,1740
21महासमुंद19,39522
22मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर2,7720
23मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी2,9286
24मुंगेली5,1293
25नारायणपुर1860
26रायगढ़8,35025
27रायपुर18,466467
28राजनांदगांव10,07353
29सक्ती2,4628
30सारंगढ़-बिलाईगढ़3,7733
31सुकमा5090
32सूरजपुर5,3920
33सरगुजा6,72812

सोलर पैनल से जुड़ी जानकारी

विवरणमूल्य/सुविधा
पैनल की क्षमता3 किलोवाट
दैनिक उत्पादन12 यूनिट बिजली
मासिक उत्पादन360 यूनिट
वार्षिक उत्पादन4380 यूनिट
वार्षिक बचत₹16,848
पैनल की लाइफ25 साल
कुल बचत₹4,21,200

3 किलोवाट के सोलर पैनल पर खर्च

खर्च का प्रकारराशि (₹)
कुल खर्च₹1.45 लाख
सरकारी सब्सिडी₹78,000
उपभोक्ता का खर्च₹67,000

लोन और ब्याज का विवरण (₹67,000 लोन पर)

ब्याज दरमासिक किस्त (₹)कुल ब्याज (₹)
7.00%₹1,327₹12,601

Also Read: नवा रायपुर में युवाओं के लिए खुल रहे हैं रोजगार के नए अवसर, CM विष्णुदेव साय के प्रयासों से आईटी हब के रूप में उभर रहा नवा रायपुर

क्या है पीएम सूर्य घर योजना

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉन्च किया था। इसके तहत देश में एक करोड़ घरों में छत पर सौर संयंत्र स्थापित करना है। लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 फरवरी 2024 को 75,021 करोड़ रुपए की लागत के साथ पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी थी।

पीएम सूर्य घर योजना के लिए नेशनल पोर्टल केंद्र सरकार ने लॉन्च किया है।
पीएम सूर्य घर योजना के लिए नेशनल पोर्टल केंद्र सरकार ने लॉन्च किया है।

पीएम सूर्य योजना के तहत पैनल लगाने इस तरह करें आवेदन

केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना के लिए नेशनल पोर्टल लॉन्च किया है। इसके लिए आप वेबसाइट www.pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसमें आपको अपने बिजली कनेक्शन का कंज्यूमर नंबर, नाम, पता, राज्य और कितनी क्षमता का प्लांट लगाना है जैसी जानकारियां भरनी होगी।

उसी के अनुसार आपके यहां सोलर पैनल लगेगा और आपको सब्सिडी मिल पाएगी। पोर्टल पर दी गई जानकारियों को बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर सत्यापित करेंगे। इसके बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। पोर्टल पर कई सारे वेंडर पहले से पंजीकृत हैं जो सोलर पैनल लगाते हैं। आप अपने हिसाब से कोई भी वेंडर चुन सकते हैं।

वेबसाइट के अलावा मोबाइल में प्रधानमंत्री सूर्य घर ऐप डाउनलोड कर पंजीयन कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के इच्छुक हितग्राही बिजली ऑफिस या क्रेडा जिला कार्यालय में भी योजना से संबंधित जानकारी लेकर पंजीयन करा सकते हैं।

Also Read: खुशखबरी: महिलाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना, मिलेंगे ₹25,000

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button