छत्तीसगढ़
देखिये CG Budget LIVE: विधानसभा बजट सत्र पांचवा दिन: वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश कर रहें बजट

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है और कार्यवाही की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान, वित्त मंत्री ओपी चौधरी दोपहर 12:30 बजे विधानसभा में आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेंगे। यह उनका दूसरा बजट होगा और पिछले साल की तरह इस बार भी वे डिजिटल माध्यम से टैबलेट के जरिए बजट पेश करेंगे।
LIVE: वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश कर रहें बजट
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पहले ही इस बजट को छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास और राज्य की समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण बताया है। राज्य सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला यह बजट राज्य के हर वर्ग, खासकर युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए नई योजनाओं और अवसरों की सौगात लेकर आ सकता है।