R Ashwin Retirement: आर अश्विन ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, विराट कोहली संग इमोशनल वीडियो
R Ashwin Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मौका मिला था, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। आगे शायद उनको मौका मिलने की उम्मीद कम है, क्योंकि ब्रिसबेन में रविंद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की। अश्विन के रिटायरमेंट की भनक तो उसी समय लग गई थी जब वे ड्रेसिंग रूम में इमोशनल नजर आए थे और विराट कोहली ने हग किया था, लेकिन इसका आधिकारिक ऐलान मैच के बाद किया गया। खुद आर अश्विन मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ आए और उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपने संन्यास की घोषणा की। (R Ashwin Retirement Video)