
रायपुर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। स्टूडेंट्स की मांग को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। बी.ए.एस.एल.पी फर्स्ट ईयर 2024-25 में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। अब फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई और लेट फीस के साथ 12 जुलाई 2024 तक कर दी गयी है।
रायपुर के पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, के नाक, कान व गला रोग विभाग (ई.एन.टी) के तहत संचालित बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी (बी.ए.एस.एल.पी) कोर्स में एडमिशन होना है। एडमिशन के आवेदन फॉर्म 28 मई को जारी कि गए थे।
ऑनलाइन आवेदन, स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट या सामान्य डाक से 27 जून तक लेट फीस के साथ 29 जून 2024 तक आवेदन करना था। विभागीय बैठक के बाद ये तय किया गया कि फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जुलाई तक की जाएगी। लेट फीस के साथ 12 जुलाई तक स्टूडेंट आवेदन कर सकेंगे।
29 को जारी होगी लिस्ट
आवेदन किये हुए अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 18 जुलाई को वेबसाईट raipurbaslp.org में जारी की जायेगी। मेरिट सूची में दावा आपत्ति के लिए अभ्यर्थी 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट 29 जुलाई को वेबसाइट www.raipurbaslp.org में जारी की जाएगी। बी.ए.एस.एल.पी. में एडमिशन के लिए काउंसलिंग 31 जुलाई तक होगी।